भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है। टीम इंडिया का बल्ले और गेंद के साथ बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। उसके सामने कोई भी टीम दोयम दर्जे की नजर आई है। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में नई रणनीति के साथ उतरी है। मैनेजमेंट ने स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से पावरप्ले में 3 ओवर कराने का फैसला किया है। बुमराह अपने कोटे का बचा हुआ एक ओवर डेथ ओवर्स में कर रहे हैं, जिससे पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ खफा हैं।
कैफ का मानना है कि डेथ ओवर्स के लिए बुमराह का एक ओवर रखना सही नहीं है। एशिया कप में काम चल जा रहा है लेकिन वर्ल्ड कप में मजबूत टीमों के खिलाफ भारत को नुकसान हो सकता है। कैफ ने ट्वीट कर लिखा कि रोहित शर्मा की कप्तानी में बुमराह टी20 मैच में पहला, 13वां, 17वां और 19वां ओवर फेंकते थे। वहीं एशिया कप में सूर्या की कप्तानी में वह शुरुआत में ही 3 ओवर डाल दे रहे हैं। कैफ ने कहा कि बुमराह चोट से बचने के लिए ऐसा कर रहे हैं। उनके इस आरोप पर जसप्रीत बुमराह ने लिखा कि आप पहले भी गलत थे, अब भी गलत हैं।
यह भी पढ़ें: अश्विन से पहले ये 2 भारतीय क्रिकेटर भी खेल चुके हैं BBL
यह भी पढ़ें: टेस्ट सीरीज के बीच में आराम करेंगे बुमराह? अगरकर ने दिया जवाब
कैफ पर क्यों भड़के बुमराह?
मोहम्मद कैफ ने इससे पहले रविवार (21 सितंबर) को पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में महंगे साबित होने पर बुमराह की आलोचना की थी। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा था कि बुमराह को दुनिया सटीक यॉर्कर डालने के लिए जानती है लेकिन वह लगातार फुल टॉस फेंक रहे थे। मुझे याद भी नहीं कब उन्होंने इतनी फुल टॉस गेंद फेंकी होगी। इसकी वजह चोट हो सकती है। इसी चोट के साथ उन्होंने इंग्लैंड दौरा भी किया था। उन्होंने वहां तीन टेस्ट मैच खेले। वहां स्ट्रगल भी किया। लगता है उसके बाद से उन्होंने मन बना लिया है कि वह लगातार 3 ओवर फेंकेंगे।
कैफ ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि कहीं न कहीं वह अपने पीक पर नहीं हैं। बुमराह, जो अपनी गति और सटीक यॉर्कर के लिए जाने जाते है, अब वो जूझते नजर आ रहे हैं लेकिन मुझे उम्मीद है कि वह जल्द ही इसका हल निकल लेंगे। इसमें कोई शक नहीं कि वह एक बहुत ही बेहतरीन गेंदबाज हैं।'
कैफ इतने पर ही नहीं थमे। बुधवार (24 सितंबर) को बांग्लादेश के खिलाफ बुमराह की अच्छी गेंदबाजी के बावजूद उन्होंने यही बात दोहराई। उन्होंने गुरुवार को अपने ट्वीट में यहां तक कह दिया कि चोट से बचने कि लिए बुमराह इन दिनों शरीर के गर्म होने पर ही गेंदबाजी करना पसंद करते हैं। अपने ऊपर लगातार हो रहे हमले से हमेशा शांत रहने वाले बुमराह का धैर्य जवाब दे गया और उन्होंने अपने सीनियर को खरी-खरी सुना दी।