logo

ट्रेंडिंग:

R Ashwin: अश्विन से पहले ये 2 भारतीय क्रिकेटर भी खेल चुके हैं BBL

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) में खेलने वाले हैं। पढ़िए उनसे पहले किन भारतीय पुरुष क्रिकेटर्स ने BBL में हिस्सा लिया है।

R Ashwin BBL

आर अश्विन। (Photo Credit: BBL/X)

भारतीय क्रिकेट से रिटायर हो चुके पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अब ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) में खेलते दिखेंगे। अश्विन को डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सिडनी थंडर टीम ने साइन किया है। अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से भी रिटायरमेंट ले ली थी। ऐसे में उनके BBL में खेलने में कोई अड़चन नहीं है।

 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की पॉलिसी के अनुसार, टीम इंडिया के पुरुष खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति नहीं है। साथ ही भारत के घरेलू क्रिकेटर्स भी देश से बाहर जाकर फ्रेंचाइजी क्रिकेट नहीं खेल सकते। अगर किसी खिलाड़ी को विदेशी लीग में खेलना है तो उसे भारतीय क्रिकेट यानी इंटरनेशनल, घरेलू क्रिकेट और IPL से भी संन्यास लेना होगा। अश्विन इन सभी मानदंडों को पूरा करते हैं, जिसके चलते उनसे BBL की कई फ्रेंचाइजियां संपर्क में थीं। आखिरी बाजी सिडनी थंडर के हाथ लगी।

 

यह भी पढ़ें: टेस्ट सीरीज के बीच में आराम करेंगे बुमराह? अगरकर ने दिया जवाब

पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर बनेंगे अश्विन

अश्विन BBL में उतरने वाले पहले ऐसे भारतीय पुरुष क्रिकेटर बनेंगे, जिसने टीम इंडिया की ओर से इंटरनेशनल मैच खेला है। BBL के आगामी सीजन की शुरुआत 14 दिसंबर से हो रही है लेकिन अश्विन जनवरी 2026 में इस टी20 लीग में खेलते नजर आएंगे। ऐसा इसलिए, क्योंकि उन्हें संयुक्त अरब अमीरात क्रिकेट बोर्ड की ILT20 लीग में भी खेलना है।

 

अश्विन ने ILT20 ऑक्शन में सबसे ज्यादा बेस प्राइस वाले खिलाड़ी के तौर पर रजिस्टर किया है। ILT20 लीग का नया सीजन 2 दिसंबर से शुरू होगा, जबकि फाइनल 4 जनवरी को खेला जाएगा। अश्विन इस टूर्नामेंट के समापन के बाद BBL के लिए ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट पकड़ेंगे। वह सिडनी थंडर के आखिरी 3 मैचों और फाइनल के लिए उपलब्ध रहेंगे।

 

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, करुण नायर का टेस्ट करियर खत्म?

 

अश्विन से पहले ये दो भारतीय पुरुष क्रिकेटर खेल चुके हैं BBL

भारत की कई महिला क्रिकेटर WBBL में हिस्सा ले चुकी हैं। वहीं पुरुष क्रिकेटरों की बात करें तो अश्विन से पहले उन्मुक्त चंद और निखिल चौधरी ने BBL खेला है। उन्मुक्त चंद ने अपनी कप्तानी में भारत को 2012 अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जिताया था। हालांकि अब वह अमेरिका के लिए क्रिकेट खेलते हैं। वहीं निखिल चौधरी भारत में पहले घरेलू क्रिकेट खेलते थे, जो अब ऑस्ट्रेलिया में शिफ्ट हो गए हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap