वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में फ्लॉप हुए करुण नायर को एक बार फिर से टीम से ड्रॉप कर दिया गया है। चोटिल होने के कारण ऋषभ पंत टीम से बाहर हो गए हैं और रवींद्र जडेजा को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ध्रुव जुरेल टीम में बने हुए हैं। दूसरे विकेटकीपर के रूप में एन जगदीशन को टीम में एंट्री मिल गई है।
इंग्लैंड के खिलाफ खेलने वाली टीम से इस टीम की तुलना करें तो सिर्फ दो ही बड़े बदलाव हैं। ऋषभ पंत चोट के कारण बाहर हुए तो उनकी जगह नारायण जगदीशन आ गए हैं। वहीं, श्रेयस अय्यर ने टेस्ट क्रिकेट से ब्रेक लिया है तो उनकी जगह पर देवदत्त पड्डीकल टीम में आ गए हैं। उपकप्तान ऋषभ पंत के बाहर होने के चलते एक और बदलाव हुआ है और अब रवींद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया है।
यह भी पढ़ें- वनडे में India A की कप्तानी, 6 महीने टेस्ट नहीं खेलेंगे श्रेयस अय्यर
वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवास, के एल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पड्डीकल, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश खुमार रेड्डी, एन जगदीशन, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव
करुण नायर के साथ क्या हुआ?
8 साल के लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया में वापस करने वाले करुण नायर जून में इंग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरे तो पहली पारी में 0 रन ही बना पाए। दूसरी पारी में करुण नायर ने सिर्फ 20 रन बनाए। दूसरे मैच में फिर उन्हें मौका दिया गया तो वह सिर्फ 31 रन बनाकर आउट हो गए और दूसरी पारी में 26 रन ही बना पाए। इसके बावजूद तीसरे मैच में भी उन्हें खिलाया गया और वह पहली पारी में 40 रन और दूसरी पारी में 14 रन बना पाए। चौथे मैच में करुण नायर को टीम में मौका नहीं मिला था। पांचवें टेस्ट में उन्हें फिर से मौका दिया गया और करुण ने पहली पारी में अर्धशतक लगाते हुए 57 रन बनाए। मैच की आखिरी पारी में वह सिर्फ 17 रन बना पाए।
यह भी पढ़ें: यूथ ODI में सबसे ज्यादा छक्के, वैभव सूर्यवंशी ने तोड़ा एक और रिकॉर्ड
इस तरह करुण नायर ने कुल 4 मैच की 8 पारियों में 205 रन बनाए। रोचक बात है कि वह इन 8 पारियों में से 6 बार कैच आउट हुए और दो बार LBW आउट हुए। इसी के बाद से चर्चा होने लगी थी कि उन्हें फिर से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
करुण नायर ने अपने टेस्ट करियर में सिर्फ 10 टेस्ट मैच खेले हैं और कुल 579 रन ही बना पाए हैं। इसमें एक 303 रनों की पारी भी शामिल है। यानी करुण नायर ने 10 मैचों की कुल 15 पारियों में सिर्फ एक शतक और एक अर्धशतक ही लगाया है।
ईशान किशन के बजाय जगदीशन को क्यों मिला मौका?
ईशान किशन का सेलेक्शन न होने के सवाल पर चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर ने कहा, 'जब हमने टीम इंडिया A का सेलेक्शन किया तब वह फिट नहीं थे। हां, अब वह फिट हैं। जगदीशन पिछली बार टीम में थे। हम जानते हैं कि ईशान किशन बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन हम चाहते हैं कि वह थोड़ी और क्रिकेट खेलें और परफॉर्म करें।'