भारतीय अंडर-19 टीम तीन मैचों की यूथ वनडे सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। टीम ने ऑस्ट्रेलिया के दौरे का आगाज काफी शानदार तरीके से करते हुए सीरीज के पहले मैच को 7 विकेट से अपने नाम किया। बुधवार को सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत के उभरते स्टार 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने अपने बल्ले से कमाल दिखाया। वैभव सूर्यवंशी ने 54 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था और इस मैच में उन्होंने उन्होंने सबसे ज्यादा छक्कों का यूथ वनडे रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के ही उन्मुक्त चंद के नाम था, जिन्होंने 10 पारियों में 38 छक्के मारे थे।
वैभव सूर्यवंशी की शुरुआत धीमी रही थी। वैभव ने शुरुआती 29 गेंदों पर 10 रन ही बनाए लेकिन उसके बाद उनका बल्ला चला और उन्होंने 3 छक्कों और 5 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। इस मैच में वैभव ने कुल 68 गेंदों में 70 रन बनाए। वह शतक लगाने से चूक गए लेकिन आउट होने से पहले उन्होंने 6 छक्के लगाकर उन्मुक्त चंद का 38 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वैभव ने शुरुआत में 50 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की लेकिन जब वह आउट हुए तो उनका स्ट्राइक रेट 102 का था।
यह भी पढ़ें: हारिस रऊफ से भिड़े अभिषेक शर्मा, शाहीन शाह अफरीदी को भी सिखाया सबक
यह है प्लेइंग-11
भारत U19 टीम: वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), राहुल कुमार, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, किशन कुमार, खिलान पटेल, उधव मोहन, दीपेश देवेंद्रन, अनमोलजीत सिंह, हरवंश पंगलिया
ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम: एलेक्स टर्नर, साइमन बज (विकेट कीपर), स्टीवन होगन, विल मालजचुक (कप्तान), यश देशमुख, टॉम होगन, आर्यन शर्मा, जॉन जेम्स, हेडन शिलर, बेन गॉर्डन, चार्ल्स लैचमुंड, विल बायरोम, केसी बार्टन, जेडन ड्रेपर, एलेक्स ली यंग
अब तक का स्कोर
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन बाद में भारतीय खिलाड़ियों ने पारी को संभाल लिया। इस पारी में भारत ने 10 विकेट गंवाकर 300 रन बनाए। अभिज्ञान कुंडू ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाए। उन्होंने अपने इस दौरे पर दूसरा अर्धशतक लगाया। कप्तान आयुष म्हात्रे को छोड़कर भारत के सभी टॉप 5 खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। टीम को वैभव सूर्यवंशी (70) और विहान मल्होत्रा (70) ने शानदार शुरुआत दिलाई।
ऑस्ट्र्रेलिया दौरे पर वैभव सूर्यवंशी का बल्ला खूब चल रहा है। उन्होंने अपने पहले मैच में 22 गेंदों में 38 रन तूफानी पारी खेली। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी। वैभव सूर्यवंशी ने दूसरे मैच में भी अपने बल्ले से कमाल दिखाया। आज के मैच में भी सभी की नजरें वैभव सूर्यवंशी पर टिकी हैं। इससे पहले इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की वनडे सीरीज में वैभव ने 355 रन बनाए थे। इस सीरीज में उन्होंने यूथ वनडे में सबस तेज शतक का रिकॉर्ड अपने नाम किया।इस सीरीज में उनका बेस्ट स्कोर 143 रनों का रहा। वैभव ने आईपीएल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में भी अपना कमाल दिखाया है।
यह भी पढ़ें: भारत ने पाकिस्तान को फिर चटाई धूल, अभिषेक-शुभमन ने किया धुआं-धुआं
14 साल की उम्र में आईपीएल में छाए वैभव
बिहार के वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ रुपए में खरीदा है। 13 साल की उम्र में वैभव आईपीएल इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए थे। इस मौके का उन्होंने सही इस्तेमाल किया और आईपीएल सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन किया। वह आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने। उन्होंने 14 साल 3 दिन की उम्र में अपने आईपीएल डेब्यू का आगाज छक्के के साथ किया। वैभव ने पहले ही मैच में 20 गेंद में 34 रन बनाकर सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित किया था।