logo

ट्रेंडिंग:

भारत ने पाकिस्तान को फिर चटाई धूल, अभिषेक-शुभमन ने किया धुआं-धुआं

एशिया कप 2025 के सुपर-4 की महाजंग में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से धो दिया। अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने तूफानी पारियां खेली।

Abhishek Sharma Shubman Gill vs Pakistan

पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक जड़ने के बाद सेलिब्रेट करते अभिषेक शर्मा। साथ में खड़े हैं शुभमन गिल। (Photo Credit: PTI)

भारत ने एशिया कप में 7 दिन के अंदर पाकिस्तान को दूसरी बार धूल चटा दी है। टीम इंडिया ने 14 सितंबर को ग्रुप-स्टेज में पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा था। अब सुपर-4 की महाजंग में भारतीय टीम ने पाक को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी है। रविवार (21 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान ने 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन का स्कोर खड़ा किया था। इस टारगेट को भारतीय टीम ने 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। इस बड़ी जीत की मजबूत नींव अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने रखी।

 

अभिषेक-शुभमन ने 59 गेंद में 105 रन की ओपनिंग साझेदारी कर पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया, जिससे वह कभी उबर नहीं पाई। अभिषेक शर्मा ने 39 गेंद में 74 रन का धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। शुभमन गिल ने 28 गेंद में 8 चौकों की मदद से 47 रन ठोके। चौथे नंबर पर उतरे तिलक वर्मा 19 गेंद में 30 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके बल्ले से 2 चौके और 2 छक्के निकले।

 

यह भी पढ़ें: बल्ले को बनाया बंदूक! भारत के खिलाफ पाकिस्तानी ओपनर का विवादित जश्न

 

पिटाई से बौखलाए पाकिस्तानी गेंदबाज

अभिषेक और शुभमन ने पहली गेंद से ही पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उन्होंने शाहीन शाह अफरीदी को पूरी तरह से बेअसर कर दिया, जिससे यह पाक गेंदबाज बौखला गया। शाहीन ने अभिषेक और शुभमन से पंगा लेने की कोशिश की लेकिन भारतीय सलामी जोड़ी ने उन्हें करारा जवाब दिया। इसके बाद हारिस रऊफ को जब ओवर में दो चौके पड़े तो वह भी अभिषेक-शुभमन से उलझते नजर आए। अभिषेक और शुभमन ने शाहीन की तरह हारिस रऊफ का भी मुंह बंद कराया।

 

यह भी पढ़ें: सूर्या ने पाक कप्तान सलमान आगा से फिर नहीं मिलाया हाथ

गेंदबाजी में शिवम दुबे ने किया प्रभावित

मुकाबले में भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पाक टीम ने 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 91 रन बना लिए थे। वह बड़े स्कोर की ओर बढ़ती दिख रही थी लेकिन शिवम दुबे ने आते ही सईम अयूब (21) को आउट कर साहिबजादा फरहान के साथ उनकी अर्धशतकीय साझेदारी तोड़ दी। शिवम दुबे ने इसके बाद साहिबजादा (58) को भी चलता कर भारतीय टीम को बड़ी सफलता दिलाई। उन्होंने कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती के साथ मिलकर 10 से 15 ओवर के बीच रन गति पर अंकुश लगाया, जिससे पाकिस्तान बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच सका।

 

शिवम दुबे ने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट झटके। कुलदीप और हार्दिक पंड्या को एक-एक सफलता मिली। वरुण को कोई विकेट नहीं मिला लेकिन वह किफायती रहे। इस मिस्ट्री स्पिनर ने 4 ओवर में सिर्फ 25 रन खर्चे। जसप्रीत बुमराह महंगे रहे। उन्होंने 4 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 45 रन खर्च दिए।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap