logo

ट्रेंडिंग:

IND vs PAK: सूर्या ने पाक कप्तान सलमान आगा से फिर नहीं मिलाया हाथ

एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड का दूसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर टॉस के समय पाक कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया।

Suryakumar Yadav Salman Agha

सलमान आगा और सूर्यकुमार यादव। (Photo Credit: PTI)

एशिया कप 2025 के सुपर-4 में आज (रविवार) भारत और पाकिस्तान की टक्कर हो रही है। दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने है। यह हाई-वोल्टेज मैच शुरू होने से पहले टॉस के समय एक बार फिर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाक कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया। इससे पहले पिछले रविवार (14 सितंबर) को भी ग्रुप स्टेज में जब ये दोनों टीमें भिड़ी थीं तो 'नो-हैंडशेक' की काफी चर्चा रही।

 

उस समय भी सूर्या ने टॉस के वक्त पाकिस्तानी कप्तान को इग्नोर किया था और हाथ नहीं मिलाया। ग्रुप मुकाबले में 7 विकेट से जीत के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से भी हैंडशेक नहीं किया था। इस घटना के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने खूब बवाल किया था और ICC से मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को टूर्नामेंट से हटाने की मांग थी। उसने धमकी भी दी कि अगर पायक्रॉफ्ट को नहीं हटाया गया तो पाक टीम एशिया कप में नहीं खेलेगी। हालांकि ICC ने PCB की सभी मांगे ठुकरा दी।

 

पायक्रॉफ्ट एक बार फिर भारत-पाकिस्तान मुकाबले में मैच रेफरी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। टॉस के समय पाइक्रॉफ्ट से सूर्या ने हाथ मिलाया लेकिन पाक कप्तान सलमान आगा ने मैच रेफरी को इग्नोर कर दिया। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें वायरल हैं।

 

यह भी पढ़ें: 'मुझे टीम में लिया ही नहीं है...' ईशान किशन ने फैन से बयां किया दर्द

 

हमारे लिए नॉर्मल मैच - सूर्या

सूर्या ने पाकिस्तान के साथ मैच को लेकर कहा कि यह हमारे लिए नॉर्मल मैच की तरह है। भारतीय कप्तान ने कहा, 'हम पहले पहले गेंदबाजी कर रहे हैं। पिच अच्छी लग रही है। कल ओस थी। पहले राउंड से ही हम यह सोच रहे थे कि हम नॉकआउट टूर्नामेंट खेल रहे हैं। ऐसे में कुछ भी नहीं बदला है। बुमराह और वरुण की वापसी हुई है।' सूर्या ने आगे कहा कि अबू धाबी की तुलना में दुबई की पिच धीमा खेल रही है।

 

टॉस हारने के बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे। उन्होंने बताया, 'यह मुकाबला एक नई चुनौती है और हम अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं। टीम में मूड अच्छा है। हमने दो बदलाव किए हैं। हसन नवाज और खुशदिल शाह की जगह फहीम अशरफ और हुसैन तलत खेल रहे हैं।'

 

यह भी पढ़ें: BCCI अध्यक्ष बनने की चर्चा, मिथुन मन्हास ने खुद कितने मैच खेले हैं?

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

भारत - अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।

 

पाकिस्तान - साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, हुसैन तलत, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap