logo

ट्रेंडिंग:

'मुझे टीम में लिया ही नहीं है...' ईशान किशन ने फैन से बयां किया दर्द

विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन पिछले दो साल से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने 2023 के अंत में साउथ अफ्रीका दौरे के बीच में ब्रेक ले लिया था, जिसके बाद BCCI उनसे खफा हो गई थी।

Ishan Kishan ODI

ईशान किशन। (File Photo Credit: BCCI/X)

भारतीय टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने कोलकाता में एक फैन से अपना दर्द बयां किया है। दरअसल, फैन ने किशन से कहा कि 14 नवंबर से ईडन गार्डंस में टेस्ट मैच है। मुझे आपका टी-शर्ट चाहिए। इसके जवाब में किशन ने कहा कि मैं टीम में ही नहीं हूं, मुझे लिया ही नहीं है। क्या करूं? इसके बाद किशन ने फैन से वादा किया कि जब टीम में आऊंगा तो आपको टी-शर्ट दूंगा।

 

फैन ने किशन से जिस टेस्ट मैच का जिक्र किया वह भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेलना जाना है। इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन किशन ये मानकर चल रहे हैं कि इस बार भी उन्हें नजरअंदाज किया जाएगा। किशन ने भारत के लिए आखिरी मैच 28 नवंबर 2023 को खेला था। इसके बाद से वह टीम इंडिया की जर्सी में नहीं उतरे हैं।

 

यह भी पढ़ें: BCCI अध्यक्ष बनने की चर्चा, मिथुन मन्हास ने खुद कितने मैच खेले हैं?

 

किशन को दी गई ब्रेक लेने की सजा

भारतीय टीम ने 2023-24 में साउथ अफ्रीका का दौरा किया था। इस दौरे के लिए ईशान किशन टी20 और टेस्ट टीम में थे लेकिन मौका नहीं मिलने पर उन्होंने दौरा बीच में ही छोड़ दिया। किशन ने बताया कि उन्हें मानसिक थकान महसूस हो रही थी, जिसके लिए उन्होंने ब्रेक लिया। उनके इस फैसले पर BCCI और भारतीय टीम मैनेजमेंट ने नाराजगी जाहिर की थी। इसके बाद किशन को किसी टीम में नहीं चुना गया। BCCI ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया।

 

लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद भी किशन दो साल से भारतीय टीम से बाहर हैं। उनकी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वापसी हो गई है लेकिन टीम इंडिया में सेलेक्शन अभी दूर नजर आ रहा है। हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद आखिरी टेस्ट के लिए किशन का चयन होना तय माना जा रहा था। हालांकि बाद में पता चला कि किशन खुद चोटिल हैं। उन्होंने सेलेक्टर्स को बताया कि वह ओवल में खेले गए सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट के लिए फिट नहीं हो पाएंगे। ऐसे में एन जगदीशन को टीम में शामिल किया गया।

 

यह भी पढ़ें: 'फोन बंद करो और सो जाओ,' भारत-पाक मैच से पहले बोले सूर्या

किशन का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

ईशान किशन ने भारतीय टीम के लिए अब तक 2 टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 मैच खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 78, जबकि वनडे में 933 रन बनाए हैं। टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 796 रन दर्ज हैं। किशन वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दिसंबर 2022 में 131 गेंद में 210 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। 

Related Topic:#Ishan Kishan

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap