एशिया कप 2025 के सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला रविवार (21 सितंबर) को होना है। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। एशिया कप के ग्रुप स्टेज में भी भारत-पाक की भिड़ंत हुई थी, जिसमें टीम इंडिया ने 7 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की। हालांकि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का मानना है कि उस जीत से ज्यादा अंतर नहीं पड़ने वाला है। उन्होंने कहा कि हमें फिर से अच्छी शुरुआत करनी होगी।
'बाहरी शोर' पर सूर्या की सलाह
पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मैच से पहले सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने एक बार भी 'पाकिस्तान' का नाम नहीं लिया। सूर्या ब्रिगेड ने ग्रुप-स्टेज मुकाबले में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था। इसके बाद जमकर बवाल हुआ। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को टूर्नामेंट से हटाने की मांग की थी। PCB ने अपनी मांग पूरी नहीं होते देख एशिया कप से हटने की भी धमकी दी। हालांकि ICC ने उसकी सभी मांगो को खारिज कर दिया। इस बार भी भारत-पाकिस्तान मुकाबले में 'हैंडशेक' पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने सूर्या से पूछा कि आप 'बाहरी शोर' को कैसे संभालते हैं? इसका सूर्या ने मजेदार जवाब दिया। भारतीय कप्तान ने स्वीकार किया कि इन तनावपूर्ण परिस्थितियों में खुद को 'बाहरी शोर' से अलग रखना हमेशा आसान नहीं होता लेकिन उन्होंने खास तोड़ निकाला है। सूर्या ने कहा कि फोन बंद कर सो जाना ही अच्छा विकल्प है।
सूर्या ने हंसते हुए जवाब दिया, 'कमरा बंद करो, फोन बंद करो और सो जाओ। मुझे लगता है यह सबसे अच्छा तरीका है। वैसे कहना आसान है लेकिन कभी-कभी यह मुश्किल होता है क्योंकि आप दोस्तों से मिलते हैं, डिनर पर जाते हैं, बहुत से खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं जो ये सब चीजें देखना पसंद करते हैं। ऐसे में पूरी तरह से दूर रह पाना संभव नहीं होता।'
यह भी पढ़ें: अक्षर पटेल की फिटनेस पर सवाल, असर क्या होगा?
'बाहरी शोर' से बचना जरूरी
सूर्या ने आगे कहा, 'यह आपके ऊपर है कि आप क्या सुनना चाहते हैं और क्या दिमाग में रखना चाहते हैं। मैंने खिलाड़ियों से कह दिया है कि अगर हमें इस टूर्नामेंट और आगे अच्छे नतीजे चाहिए, तो हमें बाहरी शोर से बचना होगा और केवल सही चीजें अपनानी होंगी, जो हमारे काम की हों। मैं यह नहीं कह रहा कि पूरी तरह से शोर बंद कर दिया जाए। जो अच्छी सलाह मिलती है उसे जरूर लेना चाहिए, क्योंकि कभी-कभी कोई ऐसी टिप्स मिल जाती है, जो मैदान पर काम आ सकती है।'
यह भी पढ़ें: ओमान से हारते-हारते बची टीम इंडिया, हल्के में लेने की कर गई थी भूल
देश ने हर मैच में सपोर्ट किया
पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम के माहौल पर सूर्या ने कहा, 'मुझे लगता है कि हर कोई सही मानसिक स्थिति में है। खिलाड़ी जानते हैं कि यह सिर्फ एक मैच नहीं बल्कि बड़े टूर्नामेंट में आगे बढ़ने का मौका भी है। सभी खिलाड़ियों का फोकस सिर्फ अच्छे प्रदर्शन पर है।' भारतीय कप्तान ने फैंस से टीम का समर्थन करने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा, 'देश हमेशा हर मैच में हमारा समर्थन करता है। इस मैच में भी हमारा समर्थन करते रहिए।'