• ABU DHABI ISLAND AND INTERNAL ISLANDS CITY 20 Sept 2025, (अपडेटेड 20 Sept 2025, 1:02 AM IST)
एशिया कप 2025 के आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में भारतीय टीम ने 188 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में ओमान ने बेहतरीन फाइट दिखाई। ओमान की टीम रन चेज में 18वें ओवर तक बनी हुई थी।
कुलदीप यादव ने ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह को क्लीन बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई। (Photo Credit: BCCI/X)
एशिया कप 2025 में भारतीय टीम एक बड़े उलटफेर का शिकार होते-होते बच गई। टूर्नामेंट के आखिरी लीगस्टेज मुकाबले में टी20 की वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया को ओमान जैसी कम अनुभवी टीम के सामने जीत हासिल करने में पसीने छूट गए। शुक्रवार (19 सितंबर) को अबूधाबी में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर 188 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में ओमान ने 17 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए थे। उसे जीत के लिए आखिरी 3 ओवर में 48 रन की जरूरत थी।
ओमान के बल्लेबाज आमिरकलीम ने हर्षित राणा के खिलाफ 18वें ओवर की पहली दो गेंदों पर दो चौके जड़ टारगेट को 16 गेंद में 40 रन पर ला दिया। ऐसा लगा कि ओमान की टीम चमत्कार कर देगी। हालांकि ओवर की चौथी गेंद पर हार्दिक पंड्या के बेहतरीन कैच ने उसकी उम्मीदें धूमिल कर दी। बाउंड्री लाइन पर भागते हुए हार्दिक ने कलीम का कैच लपका, जो टर्निंगपॉइंट रहा। भारतीय टीम ने यहां से वापसी की और अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए ओमान को अगली 14 गेंद में 18 रन ही बनाने दिए। टीम इंडिया ने 21 रन से मुकाबला अपने नाम किया।
भारतीय टीम पहले ही सुपर-4 में जगह बना चुकी थी। ऐसे में उसके लिए यह मैच एक औपचारिकता भर था। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के समय बताया कि प्लेइंग-XI में दो बदलाव किए गए हैं। जसप्रीतबुमराह और वरुण चक्रवर्ती को आराम दिया गया। उनकी जगह अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को मौका मिला।
मुकाबले में टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। ओपनरशुभमन गिल (5) दूसरे ही ओवर में क्लीनबोल्ड हो गए। इसके बाद अभिषेक शर्मा और नंबर-3 पर प्रमोट किए गए संजूसैमसन ने 66 रन की साझेदारी की। अभिषेक ने 15 गेंद में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 38 रन की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद बैटिंगऑर्डर में फिर से बदलाव देखने को मिला। हार्दिक पंड्या चौथे नंबर पर उतरे।
सूर्या का यह दांव सफल नहीं रहा। हार्दिक 1 रन बनाकर रन आउट होकर पवेलियन लौटे। सुपर-4 से पहले सूर्या ने कोशिश की कि निचले क्रम के सभी बल्लेबाजों को क्रीज पर समय बिताने का मौका मिले। उन्होंने अपने से ऊपर अक्षर पटेल (26) और शिवमदुबे (5) को भी भेजा। अंत में कप्तान सूर्या बैटिंग करने ही नहीं उतरे।
अक्षर पटेल का कैच लेने के बाद जश्न मनाते ओमान के विकेटकीपर विनायक शुक्ला। (Photo Credit: PTI)
संजूसैमसन ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा 56 रन बनाए। इसके लिए उन्होंने 45 गेंद ली और अपनी पारी में 3 चौके और 3 छक्के लगाए। तिलक वर्मा ने 18 गेंद में 29 रन बनाकर भारत को ऐसे स्कोर तक पहुंचाया, जो ओमान की पहुंच से दूर रहे। हालांकि एक समय यह भी कम साबित होता दिख रहा था।
संजूसैमसन ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा 56 रन बनाए। हालांकि इसके लिए उन्होंने 45 गेंद ली और अपनी पारी में 3 चौके और 3 छक्के लगाए। तिलक वर्मा ने 18 गेंद में 29 रन बनाकर भारत को ऐसे स्कोर तक पहुंचाया, जो ओमान की पहुंच से दूर रहे। हालांकि एक समय यह भी कम साबित होता दिख रहा था।
ओमान के इस बल्लेबाज ने पलट दी थी बाजी
टारगेट का पीछा करते हुए ओमान ने सधी हुई शुरुआत की। उसके कप्तान जतिंदर सिंह और आमिरकलीम की ओपनिंग जोड़ी ने 8 ओवर में 55 रन बटोर लिए थे। कुलदीप यादव ने जतिंदर (32) को क्लीनबोल्ड कर इस जोड़ी को तोड़ा। इसके बाद आमिरकलीम को हम्माद मिर्जा का साथ मिला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी की। हम्माद मिर्जा ने इस दौरान कुलदीप यादव के खिलाफ 16वें ओवर की पहली दो गेंद दो छक्के जड़े। यहीं से ओमान जीत की हल्की किरण दिखी थी। हालांकि अंत में वह 4 विकेट के नुकसान पर 167 रन तक ही पहुंच सकी। हम्माद ने 33 गेंद में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 51 रन की बेहतरीन पारी खेली। भारत की ओर से हार्दिक पंड्या, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट लिए। ओमान के रन चेज के दौरान सूर्या ने 8 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया।