logo

ट्रेंडिंग:

एशिया कप के सुपर-4 में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत कितनी बार हुई है?

एशिया कप 2025 के सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान की टक्कर 21 सितंबर को होनी है। पढ़िए इस स्टेज में दोनों टीमें कितनी बार आमने-सामने हुई हैं और कौन भारी पड़ा है।

Tilak Varma

पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मैच में शॉट खेलते तिलक वर्मा। (Photo Credit: PTI)

एशिया कप 2025 के ग्रुप-स्टेज में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत 14 सितंबर को हुई थी। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की थी। मैच के बाद 'हैंडशेक' को लेकर पाकिस्तान ने खूब ड्रामा किया। दरअसल, भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने खूब बवाल काटा। विवाद के बीच भारत-पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर आमने-सामने होने वाली हैं। इस बार मुकाबला सुपर-4 स्टेज में है, जो 21 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा।

भारत ने ग्रुप-A किया टॉप

टीम इंडिया ने ग्रुप-A में पहले स्थान पर रहते हुए सुपर-4 के लिए क्वालिफाई किया है। भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराने से पहले संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ जीत दर्ज की थी। ओमान के खिलाफ भारत के आखिरी ग्रुप मैच का नतीजा जो भी हो, वह ग्रुप-A में टॉप पर ही रहेगी। दूसरी तरफ पाकिस्तान ने अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में UAE को हराकर सुपर-4 का टिकट कटाया। इससे पहले उसने ओमान को मात दी थी। पाक टीम 3 मैच में 2 जीत और 1 हार के बाद 4 पॉइंट्स के साथ ग्रुप-A में दूसरे स्थान पर रही।

 

एशिया कप 2025 के फॉर्मेट के अनुसार, सुपर-4 के दूसरे मुकाबले में ग्रुप-A की टॉप-2 टीमों के बीच टक्कर होनी थी। यानी इस मुकाबले में रविवार को भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होगी। आइए जानते हैं एशिया कप के सुपर-4 स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच कितने मैच खेले गए हैं और कौन भारी पड़ा है।

 

यह भी पढ़ें: एशिया कप के सुपर-4 में कब-कब खेलेगी टीम इंडिया? पढ़िए पूरा शेड्यूल

एशिया कप सुपर-4 में भारत बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड रिकॉर्ड

टी20 एशिया कप के सुपर-4 स्टेज में भारत और पाकिस्तान का एक ही बार आमना-सामना हुआ है। एशिया कप 2022 के सुपर-4 में ये दोनों टीमें भिड़ी थीं, जो दुबई में ही खेला गया था। इस मैच में पाकिस्तान ने 5 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी। भारत ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। विराट कोहली ने 44 गेंद में 60 रन की पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 28-28 रन का योगदान दिया।

 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम को भारतीय गेंदबाजों ने लगातार अंतराल पर झटके दिए लेकिन वे टीम इंडिया को हार से नहीं बचा सके। पाक टीम की ओर से मोहम्मद रिजवान ने 51 गेंद में 71 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। मोहम्मद नवाज ने 20 गेंद में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 42 रन ठोके। वहीं आसिफ अली ने 8 गेंद में 16 रन जड़कर पाकिस्तान को 1 गेंद शेष रहते ही जीत दिला दी।

 

भारत-पाकिस्तान के बीच हुए इस हाई-वोल्टेज मैच में टर्निंग पॉइंट उस समय आया था, जब पाक टीम के रन चेज के दौरान 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर अर्शदीप सिंह ने आसिफ अली का आसान कैच टपका दिया। तब पाकिस्तान को 16 गेंद में 31 रन चाहिए थे। आसिफ अली ने जीवनदान का फायदा उठाया और भारतीय टीम से जीत छीन ली थी।

 

यह भी पढ़ें: 'सचिन ने मेडल जीत ही लिया था...,' बागपत के बाहुबली पर बोले नीरज चोपड़ा

 

एशिया कप 2022 के सुपर-4 में भारत के खिलाफ शॉट खेलते पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान। (Photo Credit: ICC/X)

वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया का दबदबा

एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में सुपर-4 स्टेज में भारत का पाकिस्तान पर दबदबा है। टीम इंडिया एक बार भी पाकिस्तान से नहीं हारी है। दोनों टीमें वनडे फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप के सुपर-4 में 3 बार आमने-सामने हुई हैं, जिसमें तीनों बार भारतीय टीम ने बाजी मारी है। ऐसे में देखा जाए तो सुपर-4 के ओवरऑल रिकॉर्ड में टीम इंडिया 3-1 से आगे है।

सुपर-4 में भारत-पाक के बीच हुए मैचों के नतीजे:

  • 2023 (वनडे): भारत ने पाकिस्तान को 228 रन से हराया
  • 2022 (टी20): पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हराया
  • 2018 (वनडे): भारत ने पाकिस्तान ने 9 विकेट से हराया
  • 2008 (वनडे): भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap