वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारतीय जैवलिन थ्रोअर सचिन यादव 40 सेंटीमीटर से मेडल जीतने से चूक गए थे। डबल ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने उनकी जमकर तारीफ की है।
नीरज चोपड़ा और सचिन यादव। (Photo Credit: Neeraj Chopra/X, PTI)
टोक्यो में जारी वर्ल्डएथलेटिक्सचैंपियनशिप 2025 में जैवलिनथ्रोइवेंट में भारत खाली हाथ रहा। गुरुवार (18 सितंबर) को हुए जैवलिनथ्रो के फाइनल में भारत के दो खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और सचिन यादव उतरे थे लेकिन दोनों में से कोई मेडल नहीं जीत सका। डबलओलंपिकमेडलिस्ट नीरज चोपड़ाकम्पटीशन में 84.03 मीटर के थ्रो के साथ आठवें स्थान पर रहे। वहीं सचिन यादव ने 86.27 मीटर के थ्रो के साथ चौथे स्थान पर फिनिश किया। उत्तर प्रदेश के बागपत के रहने वाले सचिन भले ही सिर्फ 40 सेंटीमीटर से मेडल चूक गए लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से महफिल लूट ली। अब नीरज चोपड़ा ने भी उनकी जमकर तारीफ की है।
सचिन के लिए बहुत खुश हूं - नीरज
25 साल के सचिन ने फाइनल में अपने पहले प्रयास में 86.27 मीटर का थ्रो किया था। यह उनका पर्सनलबेस्टथ्रो रहा। इसके बाद उनके भाले ने तीसरे प्रयास में 85.71 मीटर, चौथे में 84.90 मीटर और पांचवें में 85.96 मीटर की दूरी तय की। एक ओर सचिन लगातार बड़े थ्रो लगा रहे थे तो दूसरी ओर नीरज को संघर्ष करना पड़ा। नीरज पिछली बार चैंपियन बने थे लेकिन यहां वह अपने खिताब का बचाव नहीं कर सके। फाइनल के बाद उन्होंने कहा कि वह पीठ की समस्या से जूझ रहे थे। हालांकि नीरज ने सचिन के प्रदर्शन पर खुशी जताई।
नीरज ने ट्वीट कर लिखा, 'मैं सचिन के लिए बहुत खुश हूं। उसने अपना बेस्टथ्रो किया और वह देश के लिए लगभग मेडल जीत ही गया था।' बता दें कि अमेरिका के कर्टिसथॉम्पसन ने 86.67 मीटर के थ्रो के साथ ब्रॉन्जमेडल जीता। उनसे सचिन (86.27) सिर्फ 40 सेंटीमीटर पीछे रहे। गोल्डमेडलत्रिनिदाद और टोबैगो के केशोर्नवाल्कॉट (88.16 मीटर) को मिला। ग्रेनेडा के एंडरसनपीटर्स (87.38 मीटर) ने सिल्वर अपने नाम किया।
It's not how I had hoped to end the season, at the World Championships in Tokyo. I wanted to step out there and give my best for India despite all the challenges but it wasn't my night.
I'm really happy for Sachin, who threw a personal best and almost brought home a medal.… pic.twitter.com/OUcF4Mghrm
नीरज ने खुलासा किया कि पीठ की समस्या इस महीने की शुरुआत से ही उन्हें परेशान कर रही थी लेकिन वह इसे अपने खराब प्रदर्शन का कारण नहीं बताना चाहते थे।उन्होंने ब्रेक के बाद दमदार वापसी का वादा किया है। नीरज ने ट्वीट किया, 'मैंने टोक्यो में वर्ल्डचैंपियनशिप के साथ सीजन का इस तरह से अंत करने की उम्मीद नहीं की थी। मैं सभी चुनौतियों के बावजूद भारत के लिए अपना बेस्ट प्रदर्शन करना चाहता था लेकिन मेरा दिन नहीं था।'नीरज ने आगे लिखा, 'आप सभी के समर्थन के लिए आभारी हूं। इससे मुझे दमदार वापसी करने की प्रेरणा मिलती है।'