logo

ट्रेंडिंग:

'सचिन ने मेडल जीत ही लिया था...,' बागपत के बाहुबली पर बोले नीरज चोपड़ा

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारतीय जैवलिन थ्रोअर सचिन यादव 40 सेंटीमीटर से मेडल जीतने से चूक गए थे। डबल ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने उनकी जमकर तारीफ की है।

Neeraj Chopra Sachin Yadav

नीरज चोपड़ा और सचिन यादव। (Photo Credit: Neeraj Chopra/X, PTI)

टोक्यो में जारी वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में जैवलिन थ्रो इवेंट में भारत खाली हाथ रहा। गुरुवार (18 सितंबर) को हुए जैवलिन थ्रो के फाइनल में भारत के दो खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और सचिन यादव उतरे थे लेकिन दोनों में से कोई मेडल नहीं जीत सका। डबल ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा कम्पटीशन में 84.03 मीटर के थ्रो के साथ आठवें स्थान पर रहे। वहीं सचिन यादव ने 86.27 मीटर के थ्रो के साथ चौथे स्थान पर फिनिश किया। उत्तर प्रदेश के बागपत के रहने वाले सचिन भले ही सिर्फ 40 सेंटीमीटर से मेडल चूक गए लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से महफिल लूट ली। अब नीरज चोपड़ा ने भी उनकी जमकर तारीफ की है।

सचिन के लिए बहुत खुश हूं - नीरज

25 साल के सचिन ने फाइनल में अपने पहले प्रयास में 86.27 मीटर का थ्रो किया था। यह उनका पर्सनल बेस्ट थ्रो रहा। इसके बाद उनके भाले ने तीसरे प्रयास में 85.71 मीटर, चौथे में 84.90 मीटर और पांचवें में 85.96 मीटर की दूरी तय की। एक ओर सचिन लगातार बड़े थ्रो लगा रहे थे तो दूसरी ओर नीरज को संघर्ष करना पड़ा। नीरज पिछली बार चैंपियन बने थे लेकिन यहां वह अपने खिताब का बचाव नहीं कर सके। फाइनल के बाद उन्होंने कहा कि वह पीठ की समस्या से जूझ रहे थे। हालांकि नीरज ने सचिन के प्रदर्शन पर खुशी जताई।

 

यह भी पढ़ें: इंडिया-A ने 1 रन पहले पारी की घोषित, जुरेल-पडिक्कल का शतक

सचिन यादव। (Photo Credit: PTI)

नीरज ने ट्वीट कर लिखा, 'मैं सचिन के लिए बहुत खुश हूं। उसने अपना बेस्ट थ्रो किया और वह देश के लिए लगभग मेडल जीत ही गया था।' बता दें कि अमेरिका के कर्टिस थॉम्पसन ने 86.67 मीटर के थ्रो के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता। उनसे सचिन (86.27) सिर्फ 40 सेंटीमीटर पीछे रहे। गोल्ड मेडल त्रिनिदाद और टोबैगो के केशोर्न वाल्कॉट (88.16 मीटर) को मिला। ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स (87.38 मीटर) ने सिल्वर अपने नाम किया।

 

यह भी पढ़ें: जिस बॉलर के ओवर में नबी ने जड़े 5 छक्के, उसके पिता का हो गया निधन

 

'मेरा दिन नहीं था...'

नीरज ने खुलासा किया कि पीठ की समस्या इस महीने की शुरुआत से ही उन्हें परेशान कर रही थी लेकिन वह इसे अपने खराब प्रदर्शन का कारण नहीं बताना चाहते थे। उन्होंने ब्रेक के बाद दमदार वापसी का वादा किया है। नीरज ने ट्वीट किया, 'मैंने टोक्यो में वर्ल्ड चैंपियनशिप के साथ सीजन का इस तरह से अंत करने की उम्मीद नहीं की थी। मैं सभी चुनौतियों के बावजूद भारत के लिए अपना बेस्ट प्रदर्शन करना चाहता था लेकिन मेरा दिन नहीं था।' नीरज ने आगे लिखा, 'आप सभी के समर्थन के लिए आभारी हूं। इससे मुझे दमदार वापसी करने की प्रेरणा मिलती है।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap