ऑस्ट्रेलिया-A ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 532 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंडिया-A ने अपनी पहली पारी 531/7 के स्कोर पर घोषित की।
ध्रुव जुरेल। (File Photo Credit: PTI)
इंडिया-A और ऑस्ट्रेलिया-A के बीच खेले जा रहे पहले अनऑफिशियलटेस्ट मैच का आज (19 सितंबर) आखिरी दिन है। इंडिया-A ने ऑस्ट्रेलिया-A के स्कोर से 1 रन पहले अपनी पहली पारी घोषित कर दी है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया-A ने अपनी पहली पारी में 7विकेट के नुकसान पर 532 रन बनाए थे। उसकी ओर से सैमकोंस्टास (109) और जोश फिलिप (नाबाद 123) ने शतकीय पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया-A की पहली पारी के स्कोर के जवाब में इंडिया-A ने अपनी पहली पारी 7 विकेट के नुकसान पर 531 के स्कोर पर घोषित की। भारत के लिए ध्रुव जुरेल और देवदत्तपडिक्कल ने शतक जड़े। जुरेल ने 140 जबकि पडिक्कल ने 150 रन की पारी खेली। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया-A ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 38 रन बना लिए हैं। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में अब औपचारिकता शेष है।
ऑस्ट्रेलिया-A की पहली पारी के स्कोर के जवाब में इंडिया-A ने अच्छी शुरुआत की थी। अभिमन्युईश्वरन (44) एनजगदीशन (64) ने पहले विकेट के लिए 88 रन जोड़े। इसके बाद जगदीशन और साई सुदर्शन ने 49 रन की साझेदारी की। जगदीशन 137 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे। उनके आउट होने के बाद सुदर्शन ने पडिक्कल के साथ मिलकर इंडिया-A को 200 के पार पहुंचाया। सुदर्शन 73 रन की बेहतरीन पारी खेलकर आउट हुए।
सुदर्शन के जाने के कुछ ही देर बाद कप्तान श्रेयसअय्यर (8) भी पवेलियन लौट गए और इंडिया-A का स्कोर 222/4 हो गया। उसकी पारी लड़खड़ाती नजर आ रही थी लेकिन पडिक्कल और जुरेल ने पांचवें विकेट के लिए 228 रन की साझेदारी विशाल साझेदारी कर उसे मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। जुरेल 197 गेंद में 13 चौके और 5 छक्के की मदद से 140 रन की पारी खेलकर फर्गसओनील का शिकार बने।
पडिक्कल ने संयमित बल्लेबाजी करते हुए 281 गेंद में 150 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। जुरेल के आउट होने के बाद वह तनुषकोटियान (16) और हर्ष दुबे (नाबाद 16) के साथ मिलकर इंडिया-A को ऑस्ट्रेलिया-A के स्कोर के करीब ले गए। हालांकि उनके आउट होने के कुछ ही ओवर बाद इंडिया-A ने अपनी पारी घोषित कर दी। इंडिया-A ने अपनी पारी में 141.1 ओवर बैटिंग की।