श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए एशिया कप में खेल रहे युवा ऑलराउंडर दुनिथ वेल्लालागे पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। अबू धाबी में अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज कर टीम को सुपर-4 में पहुंचाने वाले 22 साल के इस खिलाड़ी को मैच खत्म होने के बाद पता चला कि उनके पिता सुरंगा वेल्लालागे का निधन हो गया है। इस दुखद खबर के बाद उनके आगे एशिया कप खेलने को लेकर भी अनिश्चितता बढ़ गई है। श्रीलंकाई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिथ के पिता सुरंगा वेल्लालागे को हार्ट अटैक आया था। वेल्लालागे के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ मैच भी कुछ खास नहीं रहा। मुकाबले में उन्होंने 4 ओवर में 49 रन खर्च किए और सिर्फ 1 विकेट ही ले पाए।
यह घटना गुरुवार 18 सितंबर को हुई थी। उसी दिन दुनिथ अबू धाबी में अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप ग्रुप-बी का मुकाबला खेल रहे थे। मैच के बाद उन्हें यह सूचना मिली, ऐसे में मैच खत्म होते ही दुनिथ तुरंत घर लौट गए। श्रीलंका को अभी कम से कम तीन और मैच खेलने हैं, जिनमें 20 सितंबर को बांग्लादेश से, 23 सितंबर को पाकिस्तान से और 26 सितंबर को भारत के खिलाफ एक मैच खेलना है।
यह भी पढ़ें: 'कुत्ता काट जाता है...', सैम अयूब की फॉर्म पर क्या बोल गए राशिद लतीफ?
श्रीलंका ने 6 विकेट से जीता मैच
गुरुवार को हुए मुकाबले की बात करें, तो मैच में अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। टीम ने सिर्फ 71 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे लेकिन आखिर के ओवरों में राशिद खान और मोहम्मद नबी की तूफानी बैटिंग से अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 169 रन का स्कोर खड़ा किया।
इस स्कोर के जवाब में श्रीलंकाई टीम ने दमदार खेल दिखाया। श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 52 गेंद में 74 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके भी लगाए। इसके अलावा कुसल परेरा ने 28 और कामिंदु मेंडिस ने 24 रनों का योगदान दिया। इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने सुपर-4 में अपनी जगह बना ली, जबकि अफगानिस्तान को एशिया कप से बाहर होना पड़ा। वहीं इस ग्रुप में बांग्लादेश सुपर-4 में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी है।
यह भी पढ़ें: रमीज राजा ने एंडी पायक्रॉफ्ट को बताया भारत का फेवरेट, सच्चाई क्या है?
वेल्लालागे का करियर
गुरुवार का मैच दुनिथ वेल्लालागे का पांचवां अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच था और इस टूर्नामेंट में उनका यह पहला मुकाबला था। वह अब तक 31 वनडे खेल चुके हैं। उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5 विकेट पर 27 रन है, जो उन्होंने अगस्त 2024 में कोलंबो में भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में किया था। इसके अलावा 2023 एशिया कप (वनडे फॉर्मेट) में भी उन्होंने भारत के खिलाफ 5 विकेट पर 40 रन झटके थे। उस टूर्नामेंट में उन्होंने 10 विकेट लिए थे। उस समय वेल्लालागे 17.90 औसत के साथ दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे।