logo

ट्रेंडिंग:

रमीज राजा ने एंडी पायक्रॉफ्ट को बताया भारत का फेवरेट, सच्चाई क्या है?

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और PCB चीफ रहे रमीज राजा ने आरोप लगाए हैं कि भारत के ज्यादातर मुकाबलों में एंडी पायक्रॉफ्ट ही मैच रेफरी रहते हैं। पढ़िए असल सच्चाई क्या है।

Andy Pycroft

पाकिस्तान-UAE मुकाबले के दौरान मैच रेफरी की भूमिका में एंडी पायक्रॉफ्ट। (Photo Credit: PTI)

एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को हुए भारत-पाकिस्तान मुकाबले के बाद से मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट सुर्खियों में हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने उन्हें 'नो-हैंडशेक' विवाद में घसीटा और टूर्नामेंट से बाहर करने की मांग की थी। जब PCB की मांग नहीं मानी गई तो उसने एशिया कप से हटने की भी धमकी दी। PCB की जिद के कारण 17 सितंबर को पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बीच मैच 1 घंटे की देरी से शुरू हुआ। पाकिस्तानी बोर्ड के बवाल के बावजूद पायक्रॉफ्ट ही इस मुकाबले में मैच रेफरी रहे।

 

विवाद के बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और PCB चीफ रहे रमीज राजा ने पायक्रॉफ्ट पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रमीज राजा ने पायक्रॉफ्ट को भारत का फेवरेट करार दिया। उन्होंने कहा कि आरोप लगाया कि जानबूझकर पायक्रॉफ्ट को भारत के मैचों में रखा जाता है। रमीज राजा ने इशारों-इशारों में कहा कि पाइक्रॉफ्ट इंटरनेशनल मैचों में भारतीय टीम को अनुचित लाभ पहुंचाते हैं। सोशल मीडिया पर उनका यह बयान तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि असल सच्चाई कुछ और है।

 

यह भी पढ़ें: नहीं चली पाकिस्तान की जिद, UAE के खिलाफ मैच में पाइक्रॉफ्ट ही रेफरी

रमीज राजा ने क्या-क्या आरोप लगाए?

PCB के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रमीज राजा ने कहा, 'दिलचस्प बात यह है कि ICC मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट भारतीय टीम के फेवरेट हैं। जब भी मैं टॉस की मेजबानी करता हूं, तो वह हमेशा वहां मौजूद रहते हैं। अभी हम डाटा पर बात कर रहे थे जिसमें वह 90 बार वह भारत के मैच में रेफरी रहे हैं। ये चीज मुझे काफी अजीब लगती है और ऐसा नहीं होना चाहिए। उन्हें टीम इंडिया के मैचों में इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए अधिकतर लगाया जाता है।'

 

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया की जर्सी पर होगा अपोलो टायर्स का नाम, 579 करोड़ में हुई डील

एंडी पायक्रॉफ्ट। (Photo Credit: PTI)

सच्चाई क्या है?

आंकड़ों को देखें तो रमीज राजा के आरोप बेबुनियाद हैंएंडी पायक्रॉफ्ट सबसे ज्यादा भारत के मुकाबलो में नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के मैचों में रेफरी की भूमिका निभाई हैवह साउथ अफ्रीका के 135 मुकाबलों में मैच रेफरी रहे हैं, जबकि श्रीलंका के 132 मैचों में उन्होंने यह जिम्मेदारी निभाई हैभारत की बात करें तो इस मामले में वह तीसरे नंबर पर हैपायक्रॉफ्ट ने भारत के 124 मैचों में मैच रेफरी की भूमिका निभाई हैदूसरी ओर पाकिस्तान के 102 मैचों में वह मैच रेफरी रहे हैंऐसे में रमीज राजा के आरोप बेतुका प्रतित होता है

Related Topic:#Asia Cup#PCB

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap