पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और PCB चीफ रहे रमीज राजा ने आरोप लगाए हैं कि भारत के ज्यादातर मुकाबलों में एंडी पायक्रॉफ्ट ही मैच रेफरी रहते हैं। पढ़िए असल सच्चाई क्या है।
पाकिस्तान-UAE मुकाबले के दौरान मैच रेफरी की भूमिका में एंडी पायक्रॉफ्ट। (Photo Credit: PTI)
एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को हुए भारत-पाकिस्तान मुकाबले के बाद से मैच रेफरी एंडीपायक्रॉफ्ट सुर्खियों में हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने उन्हें 'नो-हैंडशेक' विवाद में घसीटा और टूर्नामेंट से बाहर करने की मांग की थी। जब PCB की मांग नहीं मानी गई तो उसने एशिया कप से हटने की भी धमकी दी। PCB की जिद के कारण 17 सितंबर को पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बीच मैच 1 घंटे की देरी से शुरू हुआ। पाकिस्तानी बोर्ड के बवाल के बावजूद पायक्रॉफ्ट ही इस मुकाबले में मैच रेफरी रहे।
विवाद के बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और PCB चीफ रहे रमीज राजा ने पायक्रॉफ्ट पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रमीज राजा ने पायक्रॉफ्ट को भारत का फेवरेट करार दिया। उन्होंने कहा कि आरोप लगाया कि जानबूझकर पायक्रॉफ्ट को भारत के मैचों में रखा जाता है। रमीज राजा ने इशारों-इशारों में कहा कि पाइक्रॉफ्ट इंटरनेशनल मैचों में भारतीय टीम को अनुचित लाभ पहुंचाते हैं। सोशल मीडिया पर उनका यह बयान तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि असल सच्चाई कुछ और है।
PCB के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रमीज राजा ने कहा, 'दिलचस्प बात यह है कि ICC मैच रेफरी एंडीपायक्रॉफ्ट भारतीय टीम के फेवरेट हैं। जब भी मैं टॉस की मेजबानी करता हूं, तो वह हमेशा वहां मौजूद रहते हैं। अभी हम डाटा पर बात कर रहे थे जिसमें वह 90 बार वह भारत के मैच में रेफरी रहे हैं। ये चीज मुझे काफी अजीब लगती है और ऐसा नहीं होना चाहिए। उन्हें टीम इंडिया के मैचों में इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए अधिकतर लगाया जाता है।'