पाकिस्तान ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटवाने में एड़ी चोटी का जोर लगा दिया, लेकिन उसकी एक न चली। उसने एशिया कप बॉयकॉट की बात भी कही। मगर आईसीसी ने एक भी नहीं सुनी। अंत में उसे अपनी धमकी से पीछे हटना पड़ा और यूएई के साथ मैच लगभग एक घंटे की देरी से शुरू हुआ। दरअसल, पाकिस्तान ने पाइक्रॉफ्ट को न हटाने पर मैच नहीं खेलने की धमकी दी थी। शाम तक इस बात की अनिश्चितता बनी रही कि पाकिस्तान मैच खेलेगा या नहीं। जब आईसीसी ने पाइक्रॉफ्ट को हटाने की उसकी दूसरी मांग को खारिज कर दिया तो पाकिस्तान को मजबूरन पीछे हटना पड़ा।
इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ऐलान किया कि एशिया कप में पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात के बीच होने वाले मैच को एक घंटे देरी से शुरू किया जाएगा। एशिया कप में पूरे विवाद की शुरुआत 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच से शुरू हुआ। टॉस के वक्त भारतीय कप्तान सूर्य कुमार यादव ने पाकिस्तान कैप्टन सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया। सात विकेट से मैच जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने भी पाकिस्तान की टीम से हाथ नहीं मिला। पाकिस्तान को यही बात अखर गई। उसने आरोप लगाया कि मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने हाथ मिलाने से मना किया था।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड चैंपियन बनीं जैस्मीन और मीनाक्षी, कैसा रहा है सफर?
एक घंटे देरी से शुरू हुआ मैच
पाकिस्तान बनाम यूएई के मैच में भी एंडी पाइक्रॉफ्ट ही मैच रेफरी हैं। पाकिस्तान ने इसकी भनक लगते ही तुरंत आईसीसी के सामने आपत्ति दर्ज कराई। इतना ही उसने मैच न खेलने तक की धमकी दी। उसकी टीम होटल से नहीं निकली। मगर आईसीसी ने पाकिस्तान की एक नहीं सुनी। पाइक्रॉफ्ट को हटाने की उसकी दोनों ही मांगों को खारिज कर दिया। बात न बनते देख पाकिस्तान को अपनी धमकी से पीछे हटना पड़ा। इसके बाद पाकिस्तान की टीम लगभग एक घंटे की देरी से स्टेडियम पहुंची।
यूएई और पाकिस्तान के बीच मैच पहले भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होना था। मगर पाकिस्तान की नौटंकी के बाद इसे 9 बजे से शुरू किया गया। यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
पाकिस्तान का नया दावा
अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा दावा किया है। उसका कहना है कि मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने एशिया कप मैच के दौरान भारतीय और पाकिस्तानी खिलाड़ियों के हाथ मिलाने पर रोक लगाने के अपने फैसले पर माफी मांग ली है। पीसीबी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'आईसीसी के विवादित मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के मैनेजर और कप्तान से माफी मांगी है। उन्होंने भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान दोनों टीमों के कप्तानों को हाथ मिलाने से मना किया था।'
पाकिस्तान बोर्ड का दावा है कि आईसीसी पाइक्रॉफ्ट के खिलाफ उसकी शिकायत की जांच करेगा। पीसीबी ने आगे कहा कि हमने एंडी पाइक्रॉफ्ट की हरकत पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। अब एंडी पाइक्रॉफ्ट ने 14 सितंबर की घटना को गलत संचार का नतीजा बताया और माफी मांगी। पाइक्रॉफ्ट का संबंध जिम्बाब्वे से है।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया की जर्सी पर होगा अपोलो टायर्स का नाम, 579 करोड़ में हुई डील
- पाकिस्तान टीम : सलमान आगा (कप्तान), सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेट कीपर), फखर जमान, खुशदिल शाह, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।
- संयुक्त अरब अमीरात टीम : मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, आसिफ खान, मुहम्मद जोहैब, हर्षित कौशिक, राहुल चोपड़ा (विकेट कीपर), ध्रुव पाराशर, हैदर अली, मुहम्मद रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह, जुनैद सिद्दीकी।