सैम अयूब के लिए बतौर बल्लेबाज एशिया कप बेहद खराब गुजरा है। पाकिस्तान का यह युवा सलामी बल्लेबाज तीन मैचों में अब तक खाता भी नहीं खोल पाया है। सैम अयूब ओमान के खिलाफ पहले मैच में गोल्डन डक पर आउट हो गए थे। वह नीची रहती गेंद पर LBW आउट हो गए। वहीं भारत के खिलाफ जसप्रीत बुमराह की गेंद को वह सीधे हार्दिक पंड्या के हाथों में खेल बैठे। इस बार भी उनके बल्ले से कोई रन नहीं आया और वह पहली गेंद पर आउट हुए।
बाएं हाथ के बल्लेबाज सैम अयूब की खराब फॉर्म का सिलसिला संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ भी जारी रहा। वह जुनैद सिद्दिकी की पटकी हुई गेंद पर डीप थर्ड को कैच देकर पवेलियन लौटे। सैम अयूब भले बल्ले से फ्लॉप हुए हैं लेकिन गेंद के साथ उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने इन 3 मैचों में 6 विकेट झटके हैं। हालांकि पाकिस्तान फैंस और एक्सपर्ट्स का मानना है कि सैम अयूब से विकेट नहीं रन चाहिए। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने सैम अयूब का बचाव किया है। राशिद लतीफ ने कहा कि वह जल्द ही बल्ले से धमाकेदार वापसी करेंगे।
यह भी पढ़ें: न अरशद जीते न नीरज, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बड़ा उलटफेर
सैम अयूब के सपोर्ट में बोले राशिद लतीफ
राशिद लतीफ का मानना है कि सैम अयूब अब तक एशिया कप 2025 के तीनों मैचों में डक पर जरूर आउट हुए हैं लेकिन वह दुर्भाग्यशाली भी रहे हैं। उन्होंने Revsportz से कहा, 'कभी कभार ऐसा होता है, बंदा ऊंट पर बैठा और कुत्ता काट जाता है। उसके साथ भी यही हो रहा है। वह कहां पर कैच आउट हो गया, कभी यूं मारा तो आउट हो गया, कभी ऐसे मारा तो आउट हो गया। सबका बुरा समय आता है। किसी बड़े मैच में फोड़ेगा। या तो फूट जाएगा या फोड़ देगा।'
यह भी पढ़ें: रमीज राजा ने एंडी पायक्रॉफ्ट को बताया भारत का फेवरेट, सच्चाई क्या है?
21 सितंबर को है भारत-पाक मैच
पाकिस्तान ने सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। उसने करो या मरो वाले मुकाबले में UAE को 41 रन से हराकर अगले राउंड का टिकट हासिल किया। अब उसे सुपर-4 के पहले मैच में भारत का सामना करना है। टीम इंडिया के सामने पाकिस्तानी टीम दोयम दर्जे की नजर आती है। उसे बराबरी की टक्कर देने के लिए बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों डिपार्टमेंट में सुधार करना होगा।