एशिया कप 2025 के सुपर-4 की तस्वीर साफ हो चुकी है। भारतीय टीम, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश से टकराएगी। पढ़िए सुपर-4 का पूरा शेड्यूल।
पाकिस्तान के खिलाफ शॉट खेलते सूर्यकुमार यादव। (Photo Credit: PTI)
एशिया कप 2025 के सुपर-4 की लाइनअप तय हो चुकी है। 20 से 26 सितंबर तक चार टीमों के बीच सुपर-4 के 6 मुकाबले होंगे। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ने अगले राउंड का टिकट हासिल किए हैं। यानी इन्हीं टीमों के बीच ये मुकाबले होंगे। हॉन्गकॉन्ग, ओमान, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और अफगानिस्तान की टीमें बाहर हो चुकी हैं।
ग्रुप-ए से भारत और पाकिस्तान ने सुपर-4 के लिए क्वालिफाई किया। वहीं ओमान और UAE को निराशा हाथ लगी। भारत का अपने ग्रुप में टॉप पर रहना तय है। ग्रुप-बी से श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम सुपर-4 में पहुंची है। श्रीलंका ने तीनों मैच जीतकर ग्रुप-बी में पहला स्थान हासिल किया। इस ग्रुप से अफगानिस्तान और हॉन्गकॉन्ग को बाहर का रास्ता देखना पड़ा।
एशिया कप 2025 के सुपर-4 स्टेज में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें एक-दूसरे से एक-एक बार भिड़ेंगी। यहां से टॉप-2 टीमें फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी। सुपर-4 के 6 में से 5 मैच दुबई में खेले जाएंगे। वहीं अबूधाबी को एक ही मैच की मेजबानी दी गई है।
भारतीय टीम सुपर-4 स्टेज में अपना पहला मैच 21 सितंबर को पाकिस्तान से खेलेगी। दोनों टीमों की भिड़ंत दुबई में होगी। इससे पहले ग्रुप स्टेज में दोनों टीमों 14 सितंबर को भिड़ी थीं, जिसमें टीम इंडिया ने पाक को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। पाकिस्तान से भिड़ने के बाद सुपर-4 में टीम इंडिया की टक्कर बांग्लादेश और फिर श्रीलंका से होगी। ये मैच क्रमश: 24 और 26 सितंबर को दुबई में खेले जाएंगे।
एशिया कप सुपर-4 का शेड्यूल:
20 सितंबर - बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, दुबई, रात 8 बजे से
21 सितंबर - भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई, रात 8 बजे से
23 सितंबर - पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, अबूधाबी, रात 8 बजे से
24 सितंबर - भारत बनाम बांग्लादेश, दुबई, रात 8 बजे से
25 सितंबर - बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान, दुबई, रात 8 बजे से
26 सितंबर - भारत बनाम श्रीलंका, दुबई, रात 8 बजे से