भारत के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल की पाकिस्तान के खिलाफ सुपर फोर मुकाबले में उपलब्धता अनिश्चित हो गई है। उन्हें ओमान के खिलाफ ग्रुप ए मैच में फील्डिंग करते समय सिर में चोट लगी थी। फील्डिंग कोच टी दिलीप ने बताया कि पटेल मैच के बाद 'ठीक लग रहे थे' लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मैच में केवल 48 घंटे बचे हैं, इसलिए उनकी फिटनेस अभी भी चिंता का विषय बनी हुई है। अगर पटेल खेलने में असमर्थ रहते हैं, तो भारत को केवल दो स्पिनर कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती के साथ मैदान में उतरना पड़ सकता है।
अक्षर पटेल ने ओमान के खिलाफ बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया था, 13 गेंदों में 26 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति दिलाई थी। उनका टीम में न होना टीम के संतुलन और रणनीति पर असर डाल सकता है। अगर वह सुपर फोर के मुकाबले में नहीं शामिल होते हैं, तो उनकी जगह टीम में किसी पेसर को शामिल करना होगा। भारत और पाकिस्तान का यह मुकाबला सुपर फोर का पहला मैच है।
यह भी पढ़ें: ओमान से हारते-हारते बची टीम इंडिया, हल्के में लेने की कर गई थी भूल
टीम में कौन लेगा अक्षर की जगह?
अगर भारतीय टीम की स्टैंडबाय पर नजर डालें, तो जरूरत पड़ने पर भारत के पास रियान पराग और वाशिंगटन सुंदर जैसे विकल्प भी मौजूद हैं, जो स्टैंडबाय लिस्ट में शामिल हैं। ओमान के खिलाफ मैच में अक्षर ने केवल एक ओवर फेंककर 4 रन दिए थे, बल्कि भारत ने कुल आठ गेंदबाजों का इस्तेमाल किया था और 21 रन से जीत हासिल की थी।
यह भी पढ़ें: एशिया कप के सुपर-4 में कब-कब खेलेगी टीम इंडिया? पढ़िए पूरा शेड्यूल
फिल्डिंग कोच ने क्या कहा?
फील्डिंग कोच टी दिलीप ने कहा कि पटेल मैच के बाद ठीक लग रहे थे लेकिन मैचों के बीच कम समय उनके लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है। भारत का पाकिस्तान के साथ सुपर फोर का पहला मुकाबला रविवार को है और ग्रुप स्टेज में इन दोनों टीमों की पिछली भिड़ंत में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था।