पाकिस्तान के ओपनर साहिबजादा फरहान ने रविवार (21 सितंबर) भारत के खिलाफ एशिया कप 2025 के सुपर-4 मैच में 45 गेंद में 58 रन की पारी खेली। साहिबजादा ने इस दौरान 5 चौके और 3 छक्के जड़े। हालांकि साहिबजादा की बल्लेबाजी से ज्यादा उनके सेलिब्रेशन की चर्चा हो रही है। इस पाक बल्लेबाज ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अर्धशतक जड़ने के बाद बल्ले को बंदूक बनाया और गोली चलाने के अंदाज में जश्न मनाया। साहिबजादा इस तरह से फिफ्टी सेलिब्रेट कर विवादो में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तीखी आलोचना हो रही है।
गोली चलाने के बाद फुस्स पड़े साहिबजादा
29 साल के साहिबजादा ने 10वें ओवर में अक्षर पटेल की गेंद पर छक्का जड़कर 34 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने 11 गेंद खेली लेकिन एक भी बाउंड्री नहीं लगा सके। उन्हें शिवम दुबे ने 15वें ओवर की पहली गेंद पर चलता किया। साहिबजादा का जब खाता भी नहीं खुला था, तब अभिषेक शर्मा से उनका कैच छूट गया था। इस जीवनदान का फायदा उठाकर उन्होंने तेज अर्धशतक तो जड़ दिया लेकिन विवादित सेलिब्रेशन के बाद वह धीमे पड़ गए।
पारी की शुरुआत करने आए साहिबजादा ने 15वें ओवर तक बैटिंग की। मगर उनका सिर्फ स्ट्राइक रेट 128.88 का ही रहा। वह 115 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। सोशल मीडिया यूजर्स ने भारतीय खिलाड़ियों से साहिबजादा को सबक सिखाने की अपील की है।
यह भी पढ़ें: सूर्या ने पाक कप्तान सलमान आगा से फिर नहीं मिलाया हाथ
यह भी पढ़ें: 'मुझे टीम में लिया ही नहीं है...' ईशान किशन ने फैन से बयां किया दर्द
पाकिस्तान ने खड़ा किया मजबूत स्कोर
अच्छी शुरुआत के बाद पाकिस्तानी टीम मिडिल ओवरों में फंस गई थी। ऐसा लग रहा था वह 160 के नीचे ही रह जाएगी। हालांकि उसके कप्तान सलमान आगा (नाबाद 17) और फहीम अशरफ (नाबाद 20) ने तेज बल्लेबाजी कर उसे मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया। पाक टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। भारत की ओर से शिवम दुबे सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट झटके। हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव को एक-एक सफलता मिली। जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 45 रन खर्चे और उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला।