वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। यह सीरीज 2 अक्टूबर से शुरू हो रही है। इस सीरीज के लिए शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम में ज्यादा बड़े बदलाव नहीं हुए हैं। इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम को बरकरार रखा गया है। बस करुण नायर और अभिमन्यु ईश्वरन अपनी जगह नहीं बचा सके। उन्हें स्क्वॉड में देवदत्त पडिक्कल और एन जगदीशन ने रिप्लेस किया। वहीं ऋषभ पंत अभी तक फिट नहीं हो पाए हैं। ऐसे में उन्हें नहीं चुना गया।
इस सीरीज के लिए स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी स्क्वॉड में रखा गया है। बुमराह ने टीम सेलेक्शन से पहले अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सेलेक्शन कमिटी को बता दिया था कि वह चयन के लिए उपलब्ध हैं। उन्हें भारतीय टीम में चुन तो लिया गया लेकिन सवाल है कि क्या वह दोनों टेस्ट मैच खेल पाएंगे? यह सवाल इसलिए उठ रहा है, क्योंकि बुमराह ने इंग्लैंड दौरे पर 5 में से 3 ही टेस्ट खेले थे। ऐसा उन्होंने अपने वर्कलोड को मैनेज करने के लिए किया, जिस पर लंबे समय तक बहस हुई।
क्रिकेट दिग्गजों ने बुमराह और भारतीय टीम मैनेजमेंट के इस फैसले की आलोचना की। उनका कहना था कि किसी भी खिलाड़ी को सीरीज के बीच में आराम दिया जाना ठीक नहीं है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जब भारतीय टीम की घोषणा हुई तब चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के सामने भी यह सवाल आया कि क्या बुमराह का वर्कलोड फिर से मैनेज किया जाएगा, या वह दोनों टेस्ट मैच खेलेंगे? इसके जवाब में अगरकर ने कहा कि बुमराह मैदान में उतरने के लिए 'तैयार और उत्साहित' हैं।
यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, करुण नायर का टेस्ट करियर खत्म?
बुमराह पूरी तरह से फिट
दुबई में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में अगरकर ने बताया कि इंग्लैंड दौरे और एशिया कप के बीच 1 महीने का ब्रेक होने के चलते सभी खिलाड़ियों को पर्याप्त आराम मिल गया है। उन्होंने कहा, 'यह टीम दोनों टेस्ट मैचों के लिए है, इसलिए बुमराह दोनों मैच खेलने के लिए उपलब्ध हैं। हमें उचित ब्रेक मिला और एशिया कप भी ठीक समय पर खेला गया। बुमराह तैयार और उत्साहित हैं।'
वहीं बुमराह ने अपने वर्कलोड मैनेजमेंट पर कहा, 'हम हमेशा टीम को पहले रखते हैं। मैं शानदार प्रदर्शन करना चाहता हूं और सुनिश्चित करना चाहता हूं कि टीम के लिए हमेशा उपलब्ध रहूं। बड़े टूर्नामेंट आने वाले हैं, इसलिए थोड़ी सावधानी बरतनी पड़ती है लेकिन टीम हमेशा प्राथमिकता में है।'
यह भी पढ़ें: वनडे में India A की कप्तानी, 6 महीने टेस्ट नहीं खेलेंगे श्रेयस अय्यर
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया: शुभमन गिल (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवास, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पड्डिकल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, एन जगदीशन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।