logo

ट्रेंडिंग:

Asia Cup: राजनीतिक बयान देने से बचिए... सूर्या को ICC ने दी सलाह

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के खिलाफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शिकायत दर्ज कराई थी। ICC की सुनवाई में सूर्या को राजनीतिक बयान देने से बचने के लिए कहा गया है। सूर्या को सजा मिलेगी या नहीं, यह अभी साफ नहीं है।

Suryakumar Yadav Match Referee

मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट और सूर्यकुमार यादव। (Photo Credit: PTI)

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने किसी भी तरह के राजनीतिक बयान देने से परहेज करने की सलाह दी है। ICC के एलीट पैनल के मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की शिकायत के बाद गुरुवार (25 सितंबर) को दुबई में सुनवाई की और इसके बाद सूर्या को ऐसी कोई भी टिप्पणी करने से बचने के लिए कहा गया, जिसे राजनीतिक माना जा सकता है।

 

सूर्या ने 14 सितंबर को एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज मुकाबले में पाकिस्तान को हराने के बाद टीम इंडिया की यह जीत भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित की थी। उन्होंने ये भी कहा था कि हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं। इसके बाद PCB ने ICC से शिकायत की थी कि सूर्या ने राजनीतिक टिप्पणी की है। ऐसे में सूर्या के खिलाफ सुनवाई की गई। सूर्या को सजा दी जाएगी या नहीं, यह अभी साफ नहीं है।

 

यह भी पढ़ें: संगीन आरोप लगा रहे थे मोहम्मद कैफजसप्रीत बुमराह ने यूं दिया जवाब

पाकिस्तान को सूर्या के इस शब्द से लगी मिर्ची

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, PCB को 'ऑपरेशन सिंदूर' शब्द से मिर्ची लगी थी। 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमलों के बाद भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। इसके बाद पाकिस्तान ने हवाई हमले शुरू किए थे, जिसका भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

 

सूर्या ने 14 सितंबर के मैच के बाद प्रेजेंटेशन में जब पहलगाम आतंकी हमले और भारतीय सशस्त्र बलों का जिक्र किया, तब पाकिस्तान तिलमिला गया। उसने अपने कप्तान सलमान आगा को पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में भी नहीं भेजा। सूर्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में 'ऑपरेशन सिंदूर' शब्द का इस्तेमाल किया था। इसे पाकिस्तान ने राजनीति से प्रेरित बयान माना और उसने ICC से शिकायत कर दी।

 

14 सितंबर को हुए भारत-पाकिस्तान मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने हाथ भी नहीं मिलाया था। PCB ने इसे लेकर मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट की शिकायत की थी और उन्हें एशिया कप से हटाने की मांग की थी। पाकिस्तान ने अपनी शर्त नहीं मानने पर एशिया कप से हटने की भी धमकी दी। हालांकि ICC ने उसकी मांग खारिज कर दी थी।

 

यह भी पढ़ें: टेस्ट सीरीज के बीच में आराम करेंगे बुमराह? अगरकर ने दिया जवाब

पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर आज होगी सुनवाई

भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप में 21 सितंबर को भी भिड़ंत हुई। यह सुपर-4 का मुकाबला था। इस मैच में पाकिस्तान के साहिबजादा फरहान और हारिस रऊफ ने उकसाने वाले इशारे और विवादित व्यवहार किए थे। साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक लगाने के बाद 'गन सेलिब्रेशन' किया था। वहीं हारिस रऊफ ने भारतीय दर्शकों को चिढ़ाते हुए विमान गिराने जैसा इशारा किया। हारिस रऊफ ने भारत की बल्लेबाजी के दौरान अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के साथ लड़ाई की थी।

 

साहिबजादा फरहान और हारिस रऊफ की उकसाने वाली हरकतों पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ICC से शिकायत की है। इन दोनों पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर आज (26 सितंबर) सुनवाई होगी।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap