फिडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले के पहले गेम में चीन के ग्रैंड मास्टर (GM) वेई यी ने अपने ब्लैक मोहरों से सिंडारोव को रोक रखा। वहीं एक अन्य मुकाबले में जीएम एंड्री एसिपेंको ने जीएम नोडिरबेक याकूबोव को हरा दिया। दोनों के बीच तीसरे स्थान का मुकाबला था। पहले गेम में जीएम वेई यी ने ब्लैक मोहरों से न केवल एक अच्छा गेम खेला, बल्कि जीएम जावोखिर सिंडारोव को ड्रॉ पर ही रोक दिया।
फाइनल के पहले गेम में वेई ने एक बार फिर ब्लैक मोहरों से पेट्रोव डिफेंस चुना और सिंडारोव को जीत के लिए रिस्क लेने पर मजबूर किया। वेई का प्लान करीब-करीब काम कर गया, क्योंकि चीनी खिलाड़ी बिशप-पॉन एंड गेम में थोड़ी मजबूत स्थिति में था, लेकिन सिंडारोव अपने विरोधी की चुनौतियों को लेकर अलर्ट थे। दोनों खिलाड़ियों ने 50 चालों के बाद ड्रॉ मान लिया।
यह भी पढ़ें: लगातार दूसरी बार कबड्डी वर्ल्ड कप जीती भारतीय महिला टीम, चीनी ताइपे को दी शिकस्त
तीसरे स्थान के प्ले-ऑफ में जीएम नोडिरबेक याकूबोव ने सिसिलियन डिफेंस चुना और उन्हें बीच के गेम में खुद को मुश्किल से बाहर निकालना पड़ा। हालांकि वह एसिपेंको की मदद से कुछ मुश्किल चॉइस के साथ बराबरी करने में कामयाब रहे, लेकिन उज़्बेकिस्तान के जीएम निश्चित रूप से टाइम की परेशानी में ,थे क्योंकि उनके पास घड़ी में सिर्फ तीन मिनट बचे थे और आखिरी गेम में टाइम कंट्रोल को पूरा करने के लिए 10 से अधिक मूव बाकी थे।
यह भी पढ़ें: बल्लेबाज, गेंदबाज या कोच... गुवाहाटी का गुनहगार कौन?
एसिपेंको (जो एक गलती की वजह से सेमीफाइनल टाईब्रेक हार गए थे) ने अपना आपा नहीं खोया और 38 मूव के बाद याकूबोव को हार मानने पर मजबूर कर दिया और अब उन्हें कैंडिडेट्स स्पॉट पक्का करने के लिए सिर्फ ब्लैक के साथ ड्रॉ करना होगा।
रिजल्ट
- जीएम जावोखिर सिंडारोव (उज़्बेकिस्तान ) ने जीएम वेई यी के साथ 0.5:0.5 से ड्रॉ खेला।
- जीएम एंड्री एसिपेंको (फिडे ) ने जीएम नोडिरबेक याकूबोव (उज़्बेकिस्तान) को 1:0 से हराया।
