भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का आज (25 नवंबर) चौथा दिन है। साउथ अफ्रीकी टीम ने अपनी बढ़त को 400 के करीब पहुंचा दिया है। टी-ब्रेक तक उसका स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन है। अभी मुकाबले में 5 सेशन का खेल बचा हुआ है, जिसे देखते हुए प्रोटियाज टीम अपनी लीड को और बड़ा करना चाहती है, ताकि भारतीय टीम वहां तक नहीं पहुंच सके।

 

गुवाहाटी की पिच अभी भी बल्लेबाजी के लिए आसान लग रही है। इसी कारण मुकाबले पर मजबूत पकड़ के बावजूद टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली टीम ने कोई अर्जेंसी नहीं दिखाई है। वह आराम से अपनी दूसरी पारी को आगे बढ़ा रही है। फिलहाल साउथ अफ्रीका का गेम प्लान ये समझ आ रहा है कि वे आज पूरा दूसरा सेशन भी खेलना चाहते हैं। देखना अहम होगा कि प्रोटियाज टीम भारत के सामने कितने रन का टारगेट रखती है। उससे पहले आइए जानते हैं भारतीय सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल रन चेज का रिकॉर्ड क्या है।

 

यह भी पढ़ें: अगरकर-गंभीर के कार्यकाल में टीम इंडिया की सेलेक्शन प्रक्रिया बन गई है मजाक?

भारत में कभी नहीं हुआ ऐसा

भारत में खेले गए टेस्ट मैचों में कोई भी टीम चौथी पारी में 400 रन नहीं बना पाई है। यानी टीम इंडिया के लिए गुवाहाटी टेस्ट जीतना असंभव सा है। भारतीय सरजमीं पर सबसे सफल टेस्ट रन चेज की बात करें तो यह 387 रन है, जिसे टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2008 चेन्नई टेस्ट में अंजाम दिया था।

 

यह भी पढ़ें: बल्लेबाज, गेंदबाज या कोच... गुवाहाटी का गुनहगार कौन?

चेपॉक में विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को गौतम गंभीर (66) और वीरेंद्र सहवाग (83) ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई थी। इसके बाद सचिन तेंदुलकर (नाबाद 103) और युवराज सिंह (नाबाद 85) की पारियों ने टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिला दी।

भारत में 5 सबसे सफल टेस्ट रन चेज 

  1. 387/4 - भारत बनाम इंग्लैंड, चेन्नई, 2008
  2. 276/5 - वेस्टइंडीज बनाम भारत, दिल्ली, 1987
  3. 276/5 - भारत बनाम वेस्टइंडीज, दिल्ली, 2011
  4. 262/5 - भारत बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, 2012
  5. 256/8 - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, ब्रेबॉर्न, 2010  

टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल रन चेज का रिकॉर्ड क्या है?

भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में एक बार 400 से ज्यादा रन का टारगेट हासिल कर चुकी है। हालांकि यह उसने घर से बाहर किया था। टीम इंडिया ने 1976 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में 403 रन के टारगेट को लांघ दिया था। अगर ऋषभ पंत एंड कंपनी को गुवाहाटी टेस्ट में जीत दर्ज कर सीरीज ड्रॉ कराना है तो उसे भारत के टेस्ट इतिहास के सबसे बड़े रन चेज को अंजाम देना होगा।