भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 30 नवंबर से होना है। सीरीज का पहला मुकाबला रांची में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रविवार (23 नवंबर) को इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया। केएल राहुल को 15 सदस्यीय टीम की कमान दी गई है। हाल ही में वनडे टीम के कप्तान बने शुभमन गिल चोटिल हैं। ऐसे में उनकी जगह राहुल को कप्तान बनाया गया है।
शुभमन को साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान गर्दन में चोट लगी थी, जिसके चलते वह गुवाहाटी में हो रहे सीरीज के दूसरे और आखिरी मुकाबले से भी बाहर हो गए। अब वह वनडे सीरीज भी मिस करेंगे। हार्दिक पंड्या और श्रेयस अय्यर भी चोट से जूझ रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को नहीं चुना गया है। सीनियर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है।
यह भी पढ़ें: बल्लेबाज, गेंदबाज या कोच... गुवाहाटी का गुनहगार कौन?
कौन-कौन टीम में आया?
बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को वनडे टीम में बरकरार रखा गया है। वह रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे। विराट कोहली नंबर-3 पर आएंगे। श्रेयस की जगह तिलक वर्मा चौथे नंबर पर उतर सकते हैं। ऋतुराज गायकवाड़ का बैकअप ओपनर के तौर पर सेलेक्शन हुआ है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बाहर रहे रवींद्र जडेजा टीम में लौट आए हैं। ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल, दोनों विकेटकीपर बल्लेबाजों की एंट्री हुई है। इसके अलावा हार्दिक के रिप्लेसमेंट के तौर पर नीतीश कुमार रेड्डी को टीम में रखा गया है।
अक्षर पटेल को बाहर करने पर उठे सवाल
लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को नजरअंदाज किया गया है। अक्षर को बाहर रखने से सेलेक्शन कमिटी के चेयरमैन अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर की तीखी आलोचना हो रही है। अक्षर ने ऑस्ट्रेलिया में 3 मैचों में 3 विकेट झटकने के अलावा बल्ले से 2 पारियों में 75 रन भी जोड़े थे। बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के बावजूद उन्हें स्क्वॉड में नहीं चुनने पर क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने सवाल उठाए हैं। उनका मानना है कि रवींद्र जडेजा के रहते भी अक्षर पटेल प्लेइंग-XI में जगह बनाने के काबिल हैं।
यह भी पढ़ें: गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया की हालत खराब, बुरी तरह ट्रोल हो रहे गौतम गंभीर
3-3 विकेटकीपर क्या करेंगे?
केएल राहुल वनडे में विकेटकीपिंग का जिम्मा संभालत हैं। उनके रहते पंत और जुरेल, दोनों को स्क्वॉड में रखना सेलेक्शन प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर रहे हैं। पंत-जुरेल प्लेइंग-XI में जगह बनाने के कहीं से भी दावेदार नजर नहीं आते। पंत ने आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच पिछले साल अगस्त में खेला था, जबकि जुरेल को अपना ODI डेब्यू करना बाकी है।
पंत ने 31 ODI मैचों में महज 33.50 की औसत से सिर्फ 871 रन बनाए हैं। उनकी व्हाइट बॉल फॉर्म हमेशा सवालों के घेरे में रहती, फिर भी उन्हें वनडे टीम में वापस बुला लिया गया है। जुरेल को बैकअप मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में चुना गया होगा, जबकि इसकी जरूरत दिखाई नहीं देती। ऋतुराज गायकवाड़ आवश्यक्ता पड़ने पर मिडिल ऑर्डर में खेल सकते हैं। वह हाल ही में साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ अपनी फॉर्म दिखा चुके हैं।
पंत-जुरेल आए लेकिन संजू क्यों नहीं?
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू् सैमसन को नहीं सेलेक्ट करने पर दिग्गज भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले ने सेलेक्टर्स को आड़े हाथों लिया है। कुंबले का मानना है कि संजू के ODI भविष्य का आकलन T20I फॉर्म के आधार पर करना सही नहीं है। उन्होंने कहा, 'एक नाम जिसे मैं टीम में देखना चाहता था, वह था संजू सैमसन का नाम। मुझे लगता है कि आखिरी ODI जो उन्होंने खेला, उसमें उन्होंने शतक लगाया था।'
भारत की वनडे जर्सी में संजू आखिरी बार दिसंबर 2023 में नजर आए थे। संयोग से वह मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही था, जिसमें उन्होंने शतक जड़ भारत को जीत दिलाई थी। दिलचस्प बात है कि इसके बाद से उन्हें दोबारा वनडे इंटरनेशनल में मौका नहीं मिला है। संजू ODI में बेहतरीन रिकॉर्ड के बावजूद नजरअंदाज किए जाते रहे हैं। उन्होंने अब तक 15 ODI पारियों में 56.66 की औसत से 510 रन बनाए हैं। वहीं 33.50 की ODI औसत रखने वाले पंत को उनके ऊपर तरजीह दी गई है।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-XI
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर/नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा
टीम इंडिया का फुल स्क्वॉड
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल
