पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर (CEO) के ऑफिस के बाहर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कार्यकर्ता आपस में वोटर लिस्ट को लेकर उलझ पड़े। पश्चिम बंगाल में वोटर लिस्ट के चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं में भिडंत हो गई। यह झड़प इस हद तक बढ़ गई कि पुलिस को भारी बैरिकेडिंग करनी पड़ी। सैकड़ों प्रदर्शनकारी इलेक्शन कमीशन ऑफिस के मेन गेट पर जमा हो गए, जिसके बाद हालात और बिगड़ गए।

BJP नॉर्थ कोलकाता जिला अध्यक्ष, तमोघना घोष ने TMC पर SIR प्रक्रिया में बाधा डालने के लिए गुंडे भेजने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि टीएमसी के गुंडे सरकारी काम में बाधा डाल रहे हैं, मतदान सूची संशोधन की प्रक्रिया बाधित कर रहे हैं। ममता बनर्जी सरकार उन्हें उकसा रही है। 

यह भी पढ़ें: दिखने लगा SIR का असर, बंगाल से हर दिन भाग रहे अवैध बांग्लादेशी

तमोघना घोष, जिला अध्यक्ष, कोलकाता, BJP:-
ये TMC के गुंडे हैं और यहां गुंडागर्दी करने आए हैं। उनका बर्ताव और काम देखो। ये लोग बूथ लेवल ऑफिसर नहीं हैं। वे आधी रात को CO ऑफिस में छेड़छाड़ करने आए थे। हमने उन्हें रोक दिया।

क्या कह रहे हैं BLO प्रदर्शनकारी?

SIR के खिलाफ कोलकाता में बूथ लेवल अधिकारी धरने पर बैठे हैं। चुनाव आयोग के बाहर कई शिक्षक भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हैं। उनका कहना है कि चुनाव आयोग, BLO से मुलाकात करे, जब तक अफसर नहीं मिलते हैं, धरना जारी रहेगा। 

 

 

BLO प्रदर्शनकारी:-
सामन्य स्थिति में SIR का काम 2 साल में होता है, लेकिन यहां 2 महीने में करवाया जा रहा है। बिहार में करोड़ों वोटरों के नाम काट दिए गए थे। यहां भी वैसी ही साजिश हो रही है।

क्यों धरने पर बैठे हैं BLO?

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार दावा कर रही है कि चुनाव आयोग के दबाव की वजह से ब्लॉक स्तर के अधिकारी आत्महत्या कर रहे हैं। दिन में भी BLO ने मुख्य चुनाव आयुक्त ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया था। उनका कहना था कि काम का बोझ इतना ज्यादा है कि संभाला नहीं जा रहा। कई BLO बीमार पड़ गए हैं। 4 नवंबर से शुरू हुए इस काम के दौरान अब तक तीन BLO की मौत हो चुकी है। 2 ने आत्महत्या की है, एक की मौत भी रहस्यमई में हुई है। 

यह भी पढ़ें: SIR के बीच पश्चिम बंगाल के गवर्नर ने ममता को दे दी सलाह, घबराहट में न दें बयान

ममता बनर्जी क्या कह रहीं हैं?

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर जल्दबाजी और अनियोजित तरीके से SIR कराने का आरोप लगाया है। 

चुनाव आयोग के अधिकारी क्या कह रहे हैं?

पश्चिम बंगाल के मुख्य चुनाव आयुक्त मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा, 'हमें शिकायतें मिल रही हैं कि BLO बीमार पड़ रहे हैं। कुछ की मौत भी हुई है। हमने जिलाधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। BLO बहुत मेहनत कर रहे हैं, वे इस काम के असली हीरो हैं।'

अब कैसे हालात हैं?

फिलहाल तनाव बना हुआ है। दोनों तरफ के लोग CEO ऑफिस के बाहर डटे हैं। पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही है।