देशभर में जॉइंट सीएसआईआर यूजीसी नेट की परीक्षा का इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार अब खत्म हो गया है क्योंकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं वे अब अप्लाई कर सकते हैं। आप ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए आप 24 अक्टूबर 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं।
यह परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 में शुरू होगी और 12 बजे तक चलेगी और दूसरी शिफ्ट 3 बजे से शुरू होगी और 6 बजे तक चलेगी। पेपर 180 मिनट का होगा। परीक्षा से कुछ दिन पहले ही NTA सिटी स्लिप जारी करेगा, जिसमें आपकी परीक्षा किस शहर में होगी इस बारे में जानकारी होगी। हालांकि, परीक्षा केंद्र की जानकारी बाद में जारी की जाएगी।
CSIR UGC NET की परीक्षा क्या है?
CSIR UGC NET की परीक्षा का आयोजन जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF), असिस्टेंट प्रोफेसर और Phdमें एडमिशन के लिए किया जाता है। CSIR UGC NET परीक्षा साइंस, इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के फील्ड में उम्मीदवारों के चयन के लिए की जाती है। इसमें केमिकल साइंस, अर्थ, एटमॉस्फेयर, ओसियन एंड प्लेनेटरी साइंस, लाइफ साइंस, मैथ्स, फिजिकल साइंस जैसे सब्जेक्ट्स होते हैं।
कौन कर सकता है अप्लाई?
इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए कम से कम 55 प्रतिशत नंबर के साथ मास्टर डिग्री होना जरूरी। अगर आप पोस्ट ग्रेजुएशन के लास्ट साल में हैं तो भी आप इस परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए किसी भी उम्र के लोग अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि, जेआरएफ के लिए अधिकतम उम्र सीमा 30 साल रखी गई है।