• CHANDIGARH
10 Nov 2025, (अपडेटेड 10 Nov 2025, 12:52 PM IST)
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने HTET 2025 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
रिजल्ट जारी करते डॉ. पवन कुमार, Photo Credit: BSEH
हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) 2025 के रिजल्ट का इंतजार कर रहे युवाओं का इंतजार अब खत्म हुआ। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने HTET का रिजल्ट जारी कर दिया है। सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट के साथ ही उम्मीदवार अपना स्कोर कार्ड भी डाउनलोड कर सकेंगे। इस साल इस परीक्षा में सिर्फ 14 प्रतिशत लोग ही सफल हो पाए हैं।
हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी HTET की परीक्षा पास करना उन सभी उम्मीदवारों के लिए जरूरी है जो हरियाणा में टीचर बनना चाहते हैं। हरियाणा के स्कूलों में प्राइमरी टीचर, टीजीटी और पीजीटी टीचर की भर्ती में वही लोग शामिल हो सकते हैं, जो HTET परीक्षा में पास हों। इस साल HTET की परीक्षा 30 और 31 जुलाई को आयोजित करवाई गई थी। राज्य के लाखों उम्मीदवारों ने इसमें हिस्सा लिया था और अब सबका रिजल्ट और स्कोर-कार्ड एक साथ जारी कर दिए हैं।
अब लेवल -1 या लेवल-2 या लेवल-3 के विकल्प को चुनें।
इसके बाद अपनी डिटेल्स डालें और एंटर करें।
इतना करते ही रिजल्ट का पीडीएफ आपके स्क्रीन पर खुल जाएगा।
इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें।
किस लेवल पर कितने लोग हुए पास?
HTET की परीक्षा तीन लेवल पर होती है। इसमें प्राइमरी टीचर(पीआरटी) बनने के लिए लेवल-1 की परीक्षा, 6वीं से आठवीं तक के टीचर (टीजीटी) बनने के लिए लेवल-2 और 8वीं से 12वीं के टीचर (पीजीटी) बनने के लिए लेवल-3 की परीक्षा होती है। इस साल लेवल-1 यानी पीआरटी के लिए 16.2 प्रतिशत उम्मीदवारों ने क्वालिफाई किया। टीजीटी यानी लेवल-2 में 16.4 प्रतिशत उम्मीदवार पास हुए और लेवल-3 (पीजीटी) में 9.6 प्रतिशत उम्मीदावर पास होते हैं। सभी परीक्षाओं को मिला दें तो कुल 3 लाख उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे और इन 3 लाख में से सिर्फ 14 प्रतिशत उम्मीदवार ही सफल हो पाए हैं।
HTET परीक्षा में जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 150 में से कम से कम 90 नंबर स्कोर करना जरूरी है। यह इस परीक्षा के कुल 60 प्रतिशत के बराबर है यानी जनरल कैटेगरी या बाहरी राज्यों के उम्मीदवारों को पास होने के लिए 60 प्रतिशत स्कोर करना होगा। हरियाणा राज्य की अनुसूचित जाति (एससी) और विकलांग कैटेगरी के उम्मीदवारों को 83 नंबर यानी 55 प्रतिशत नंबर चाहिए। अगर आप एक बार यह परीक्षा पास कर लेते हो तो यह आजीवन वैध रहेगी यानी आपको बार-बार यह परीक्षा नहीं देनी होगी।