logo

ट्रेंडिंग:

सासाराम में RJD ने लगाए ईवीएम चोरी के आरोप, खोल-खोलकर दिखाए गए बक्से

बिहार में वोटों की गिनती से पहले सासाराम में 12 नवंबर की रात में 2 बजे के करीब CCTV बंद होने और स्ट्रांग रूम के परिसर में ट्रक घुसने पर बवाल मच गया। बवाल बढ़ने पर जिले के एसपी और डीएम ने सफाई पेश की है।

Sasaram empty box

खाली बॉक्सों से लदा हुआ ट्रक सासाराम बिहार: Photo Credit: X handle/ PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

बिहार में वोटों की गिनती से पहले सासाराम में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब दिनारा विधानसभा के स्ट्रॉन्ग रूम का CCTV कैमरा बंद पाया गया। उसी दौरान ईवीएम वाले स्ट्रॉन्ग रूम परिसर में एक ट्रक घुस गया। यह मामला तकिया बाजार समिति में स्थित स्ट्रॉन्ग रूम का है। जैसे ही कैमरे बंद होने की बात सामने आई, प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में गुस्सा फैल गया। कई दलों के उम्मीदवार अपने-अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। बाद में प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में ट्रक पर लदे टीन के बॉक्सों को लोगों के सामने खोल-खोलकर दिखाया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

 

बुधवार देर रात स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर काफी देर तक बवाल चलता रहा। उम्मीदवारों का कहना था कि स्ट्रॉन्ग रूम और उसके मेन गेट के कैमरे जानबूझकर बंद कर दिए गए हैं, जिससे अंदर की गतिविधियों की जानकारी नहीं मिल पा रही है। इस बीच जब एक ट्रक बाजार समिति के परिसर में दाखिल हुआ तो माहौल और बिगड़ गया। इस मामले पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर सवाल पूछते हुए लिखा, 'कथित तौर पर EVM से भरा हुआ ट्रक सासाराम (रोहतास जिला) के मतगणना केंद्र में बिना किसी पूर्व सूचना और पारदर्शिता के जिला प्रशासन के जरिए क्यों घुसाया गया?'

 

यह भी पढ़ें: शराबबंदी या कैश स्कीम... महिलाओं की बंपर वोटिंग से NDA दिख रही आगे?

ट्रक को रोककर प्रत्याशियों ने किया सवाल

करीब तीन घंटे बाद जब ट्रक को बाहर निकाला जा रहा था, तब प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने उसे रोक लिया और सवाल उठाए कि बिना जांच किए अंदर ट्रक क्यों घुसाया गया। कुछ ही देर में आसपास के सात विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी और कार्यकर्ता तकिया बाजार समिति के गेट पर पहुंच गए और जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। स्थिति बिगड़ते देख रात करीब ढाई बजे भारी संख्या में पुलिस बल बुलाना पड़ा। आरोप है कि पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए लाठीचार्ज किया, जिसमें दिनारा के प्रत्याशी सत्येंद्र शाह और एक पत्रकार घायल हो गए।

यह भी पढ़ें: '1995 से बेहतर फीडबैक है...', चुनाव के बाद तेजस्वी ने जताया जीत का भरोसा

RJD ने CEOBihar, ECISVEEP से मांगा जवाब 

RJD ने जिला प्रशासन से सवालों के जवाब मांगते हुए अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'कथित तौर पर EVM से भरा हुआ ट्रक सासाराम (रोहतास जिला) के मतगणना केंद्र पर बिना किसी पूर्व सूचना और पारदर्शिता के जिला प्रशासन के जरिए क्यों घुसाया गया? ट्रक चालकों को सामने लाए बिना क्यों भगा दिया गया? 2 बजे से यहां CCTV कैमरा का फीड क्यों बंद रहा? पूरा फुटेज जारी किया जाए! ट्रक में क्या है प्रशासन बताए! @CEOBihar @ECISVEEP का स्पष्टीकरण तुरंत आए अन्यथा हजारों लोग #वोटचोरी रोकने के लिए मतदान केंद्र तुरंत पहुंचेंगे!'

जिले के एसपी और डीएम ने दी सफाई

एसपी ने लाठीचार्ज की बात को गलत बताया है। वहीं, डीएम उदिता सिंह ने कहा, 'ट्रक चेनारी विधानसभा से जुड़ा हुआ था और उसमें सिर्फ खाली बॉक्स रखे थे। बाद में ट्रक पर लदे बाक्सों को लोगों के सामने खोलकर दिखाया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।' फिलहाल, तकिया बाजार समिति परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। यहां अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है और करगहर मोड़ से आगे गाड़ियों की आवाजाही रोक दी गई है, जिससे कोई भी व्यक्ति स्ट्रॉन्ग रूम के पास न जा सके।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap