'बिग बॉस 19' का फिनाले होने में कुछ दिन बाकी है। शो को जीतने के लिए कंटेस्टेंट्स पूरी कोशिश कर रहे हैं। मेकर्स ने हाल ही में एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें कंटेस्टेंट्स के बीच में टिकट टू फिनाले को जीतने के लिए जंग छिड़ गई है। हालांकि इस जंग के बीच में बिग बॉस ने एक ट्विस्ट डाल दिया है। शो का प्रोमो सामने आ चुका है।
प्रोमो में बिग बॉस घरवालों को टिकट टू फिनाले के बारे में बताते हैं। इस बात को जानने के बाद घरवालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहता है। बिग बॉस ने घरवालों से कहा, 'इस टिकट को जीतकर आप शो के पहले फाइनलिस्ट बन सकते हैं लेकिन शो में दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स मालती चाहर और शहबाज की किस्मत का फैसला आप घरवालों के हाथों में है। इन दोनों को टिकट टू फिनाले में हिस्सा लेने का मौका देना चाहिए या नहीं। यह फैसला घरवालों की सरकार पर छोड़ता हूं।'
यह भी पढ़ें- कौन हैं सेलिना जेटली के पति पीटर हाग, जिन पर अभिनेत्री ने लगाया मारपीट का आरोप
क्या वाइल्ड कार्ड होंगे इस रेस से बाहर?
फरहाना ने कहा, 'उनकी कोई स्ट्रांग पर्सनैलिटी नहीं देखी है।' गौरव ने कहा, 'मुझे मालती की कोई बात समझ नहीं आती है।' अशनूर ने कहा, 'वह अपने कॉम्पिटिशन को हटाना चाहती हैं।' घरवालों की बातें सुनकर लगता है कि वे शहबाज और मालती को मौका नहीं देंगे।
किसने जीता टिकट टू फिनाले टास्क?
यह भी पढ़ें- क्या पलाश मुच्छल ने स्मृति मंधाना को दिया धोखा? शादी टालने की असली वजह आई सामने
बिग बॉस तक की रिपोर्ट के मुताबिक अशनूर कौर, प्रणीत मोरे, गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट ने टिकट टू फिनाले का टास्क जीता। अब इन चारों में से कौन फिनाले की टिकट जीतता है। यह देखना दिलचस्प होगा। इस हफ्ते नॉमिनेशन टास्क में सभी घरवाले नॉमिनेटेड हैं। फिनाले के करीब आकर कौन घर से बेघर होता है? इसके लिए वीकेंड का इंतजार करना होगा। 7 दिसंबर को शो का फिनाले है।