बॉलीवुड अभिनेत्री सेलिना जेटली ने अपने पति पीटर हाग के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया है। उन्होंने पीटर पर घरेलू हिंसा, क्रूरता और छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सेलिना ने मुंबई के स्थानीय अदालत में पीटर के खिलाफ शिकायत की है।
उन्होंने अपनी याचिका में कहा कि पीटर की प्रताड़न की वजह से ऑस्ट्रिया वाला घर छोड़कर भारत लौटी हूं। उनका आरोप है कि पति की वजह से उन्हें गंभीर मानसिक, शारीरिक और यौन उत्पीड़न का सामना करना पड़ा है।
यह भी पढ़ें- क्या पलाश मुच्छल ने स्मृति मंधाना को दिया धोखा? शादी टालने की असली वजह आई सामने
सेलिना ने पति पर लगाया घरेलू हिंसा का आरोप
सेलिना ने अपनी याचिका में कहा कि शादी के बाद उनके पति ने उन्हें काम करने से रोक दिया था। रिपोर्ट में सेलिना ने अपने पति से शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न के लिए 50 करोड़ रुपये की मांग की है। कोर्ट ने पीटर को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीक 12 दिसंबर तय की है। हालांकि इस मामले में अभी तक पीटर की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
सेलिना ने पीटर से 23 जुलाई 2011 को शादी की थी। दोनों ने साल 2012 में जुड़वां बच्चों को स्वागत किया था। साल 2017 में वह फिर से जुड़वां बेटों की मां बनी थी जिसमें से एक बच्चे की मौत दिल की बीमारी की वजह से हुई थी।
यह भी पढ़ें- बॉबी देओल के लिए कैसा करियर चाहते थे धर्मेंद्र? पिता का सपना किया पूरा
कौन हैं पीटर हाग?
पीटर हाग ऑस्ट्रिया के बड़े होटल कारोबारी हैं। उन्होंने दुबई और सिंगापुर के कई बड़े होटल चैन में ऊंचे पद पर काम किया है। सेलिना अक्सर अपने पति और बच्चों के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो शेयर करती थीं। इस खबर को जानने के बाद लोगों को शॉक लगा है।
भाई को लेकर चर्चा में आई थीं सेलिना
सेलिना ने हाल ही में अपने बड़े भाई रिटायर्ड विक्रांत कुमार जेटली के अगवा होने की जानकारी दी थी। सेलिना ने कहा था कि उनके भाई को अगवा हुए 444 दिन से ज्यादा हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि उनके भाई को गैरकानूनी तरीके से यूएई में डिटेन किया गया है। भारत सरकार ने सेलिना के भाई को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया गया है। सेलिना को 'नो एंट्री', 'गोलमाल रिटर्न्स', 'थैंक यू', 'अपना सपना मनी मनी' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।