बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन का आज जन्मदिन है। फैंस से लेकर सेलेब्स तक उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। कार्तिक ने अपने जन्मदिन पर खास तोहफा दिया है। मेकर्स ने हाल ही में उनकी फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' का टीजर रिलीज किया है। यह एक रोमांटिक कॉमेडी मूवी है।
इस फिल्म में कार्तिक के साथ अनन्या पांडे लीड रोल में हैं। फिल्म के टीजर में दोनों कलाकारों की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शन ने किया है।
'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' का टीजर हुआ रिलीज
'तू मेरी मैं तेरा...' का टीजर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। फिल्म में रूमी और रे की कहानी को दिखाया गया है जो एक-दूसरे से बिल्कुल अलग है। रूमी चंचल लड़का है। जबकि रे जेंजी के जमाने की लड़की है जिसे 90s वाला प्यार चाहिए। दोनों एक-दूसरे से मिलते हैं और तकरार को देखने को मिलती है।
टीजर में बहुत कुछ नहीं दिखाया गया है। यह फिल्म अगले महीने 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता मुख्य भूमिकाओं में हैं। इससे पहले कार्तिक और अनन्या ने साथ में 'पति पत्नी और वो' में काम किया था।
कार्तिक ने अपना जन्मदिन 'नागजिला' के सेट पर मनाया। अभिनेता ने भोजपुरी गाने लॉलीपॉप गाने पर जमकर डांस किया। उनका डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक इन दिनों फिल्म 'नागजिला' की शूटिंग कर रहे हैं। यह फिल्म अगले साल 14 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।