logo

ट्रेंडिंग:

कौन हैं 'मकड़ी' की श्वेता बसु? 'महारानी' में रोशनी भारती बनकर लूटी लाइमलाइट

हुमा कुरैशी की 'महारानी सीजन 4' में श्वेता बसु प्रसाद ने रोशनी भारती के किरदार में जीता दर्शकों का दिल। क्या आप इस अभिनेत्री को पहचान पाए?

Shweta Basu Prasad

श्वेता बसु प्रसाद, Photo Credit: Shweta Insta Handle

हुमा कुरैशी की पॉलिटिकल ड्रामा सीरीज 'महारानी' का चौथा सीजन रिलीज हो चुका है। सीरीज की कहानी मुख्य रूप से बिहार की राजनीति पर आधारित है। सीरीज के चौथे सीजन में रानी भारती (हुमा कुरैशी) अब बिहार से निकलकर केंद्र की राजनीति में अपनी पैठ जमाना चाहती हैं। सीरीज में रानी भारती के साथ-साथ उनकी बेटी रोशनी भारती की कहानी को भी दिखाया गया है जो उनकी सत्ता का कार्यभार संभलाती हैं। रोशनी भारती का किरदार श्वेता बसु प्रसाद ने निभाया है। श्वेता के काम की खूब तारीफ हो रही है। 

 

श्वेता बसु का जन्म 1991 में जमशेदपुर में हुआ था। बचपन में ही वह अपने परिवार के साथ मुंबई आ गई थी। मुंबई में उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। श्वेता ने टीवी सीरियल्स, फिल्म और ओटीटी पर खूब काम किया है। वह इंडस्ट्री में पिछले 25 साल से एक्टिव हैं। आइए उनके फिल्मी करियर पर नजर डालते हैं।

 

यह भी पढ़ें- इमरान-यामी की हक बॉक्स ऑफिस पर छाई, 'जटाधरा' और 'द गर्लफ्रेंड' का कैसा रहा हाल?

'मकड़ी' के लिए मिला था नेशनल अवॉर्ड

श्वेता ने अपने करियर की शुरुआत बाल कलाकार के रूप में की थी। 1998 में उन्होंने जीटीवी पर X Zone  नाम का शो किया था। बाल कलाकार के रूप में उनके काम को पहचान टीवी शो 'कहानी घर-घर की' से मिली थी। 2022 में श्वेता ने फिल्म 'मकड़ी' की थी। इस फिल्म में श्वेता ने चुन्नी का रोल किया था। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का नेशनल अवॉर्ड मिला था। साल 2006 में वह फिल्म 'इकबाल' में नजर आई थीं। उन्हें इस फिल्म के लिए कई अवॉर्ड भी मिले थे।

 

2008 में श्वेता ने तेलुगु सिनेमा में फिल्म Kotha Bangaru Lokam से डेब्यू किया था। इसके बाद तमिल और बंगाली फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने डर सबको लगता है, चंद्रनंदिनी जैसे कई टीवी शोज में काम किया है।

 

यह भी पढ़ें- 800 का पॉपकॉर्न, 400 की कोल्डड्रिंक; महंगा सामान बेचने के पीछे की वजह जानिए

इन हिट सीरीज में नजर आई हैं श्वेता

श्वेता ने टीवी, फिल्मों के अलावा ओटीटी पर भी खूब काम किया है। उन्होंने हॉस्टेज (डिज्नीप्लस हॉटस्टार), हाई (एमएक्स प्लेयर), रे (नेटफ्लिक्स), क्रिमिनल जस्टिस: अधूरा सच (डिज्नीप्लस हॉटस्टार), जुबली (अमेजन प्राइम), त्रिभुवन मिश्रा: सीए टॉपर (नेटफ्लिक्स), क्रिमिनल जस्टिस 4: फैमिली मैटर और महारानी सीजन 4 में काम किया है। इन सभी शोज में श्वेता ने अपनी एक्टिंग का दम दिखाया।

 

श्वेता की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करे तो उन्होंने 2017 में फिल्म प्रोड्यूसर रोहित मित्तल से सगाई की थी और 2018 में दोनों की शादी हुई थी। हालांकि श्वेता की शादी नहीं चल सकी और 2019 में उनका तलाक हो गया।

 

 

 

 

 

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap