logo

ट्रेंडिंग:

रणबीर कपूर की 'रामायण' से कितनी अलग है महेश बाबू की 'वाराणसी'?

एस.एस राजामौली की फिल्म 'वाराणसी' का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म के टीजर की तुलना लोग नितेश तिवारी की 'रामायण' से क्यों कर रहे हैं?

varanasi and ramayana poster

वाराणसी और रामायण पोस्टर, Photo Credit: Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

एस.एस राजामौली की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'वाराणसी' का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार महेश बाबू और देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है। एस.एस राजामौली की फिल्में लीक से हटकर होती हैं। पहली बार महेश बाबू और राजामौली साथ में काम कर रहे हैं।

 

लंबे इंतजार के बाद प्रियंका चोपड़ा हिंदी फिल्मों में वापसी कर रही हैं। यह फिल्म कई मामलों में खास होने वाली है। इस फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है।

 

यह भी पढ़ें- 10 साल में इतना बदल गईं 'बजरंगी भाईजान' की मुन्नी, ग्लैमरस फोटो देख फैंस हैरान

'वाराणसी' के टीजर ने जीता दर्शकों का दिल

टीजर में एक ऐसे ब्रह्मांड को दिखाया गया है जिसमें अलग-अलग युगों को दिखाया गया है। टीजर में रामायण युग की भी झलक देखने को मिली है। फिल्म में महेश बाबू रुद्र का किरदार निभा रहे हैं जो अलग-अलग समय में घूमता नजर आएगा। फिल्म में प्रियंका मंदाकिनी का रोल प्ले कर रही हैं। यह फिल्म 2027 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बॉलीवुड और साउथ के फिल्म मेकर्स वाराणसी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

 

 

टीजर में रामायण की झलक देखने के बाद लोगों को लग रहा है कि फिल्म में रामायण की कहानी को दिखाया जाएगा लेकिन यह सच नहीं है। फिल्म में राजामौली रामायण के कुछ महत्वपूर्ण हिस्सों का दिखा सकते हैं जिसके इर्द-गिर्द फिल्म के किरदार की कहानी होगी। वाराणसी एक टाइम ट्रैवल फिल्म होगी। वहीं, नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' अगले साल दिवाली पर रिलीज होगी।

 

यह भी पढ़ें- क्या नकली हैं सलमान खान के एब्स? वायरल वीडियो में निकला दिखा भाईजान का पेट

 

नितेश तिवारी अपनी फिल्म 'रामायण' को दो भागों लेकर आने वाले हैं। फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में माता सीता का रोल साई पल्लवी ने किया है। वहीं साउथ सुपरस्टार यश ने रावण का रोल प्ले किया है।

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap