logo

ट्रेंडिंग:

'मुझे एनेस्थीसिया नहीं देना', हार्ट सर्जरी के वक्त सुष्मिता ने ऐसा क्यों किया?

सुष्मिता सेन ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने हार्ट सर्जरी के दौरान डॉक्टर्स को एनेस्थीसिया देने से मना कर दिया।

Sushmita Sen

सुष्मिता सेन, Photo Credit: Sushmita Sen Insta Handle

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने अपनी अलग पहचान बनाई हैं। सुष्मिता 1994 में मिस यूनिवर्स रह चुकी हैं। उन्होंने 24 साल की उम्र में बिना शादी किए बच्चों को गोद लेने का फैसला किया था। अभिनेत्री ने अकेले अपनी बेटी रेनी और अलीसा सेन का पालन पोषण किया है। वह महिलाओं के लिए हमेशा से प्रेरणा रही हैं।

 

सुष्मिता ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि जब उनकी हार्ट की सर्जरी हो रही थी तो उन्होंने डॉक्टर्स को एनेस्थीसिया का इंजेक्शन देने से मना कर दिया था। उन्हें साल 2023 में हार्ट अटैक आया था जिस समय वह अपनी वेब सीरीज आर्या की शूटिंग कर रही थी। हार्ट के ऑपरेशन के कुछ हफ्तों बाद वह शूटिंग पर वापस गई थी और उसे कंप्लीट किया था।

 

यह भी पढ़ें- रणबीर कपूर की 'रामायण' से कितनी अलग है महेश बाबू की 'वाराणसी'?

हार्ट सर्जरी के दौरान होश में थीं सुष्मिता

सुष्मिता ने पोडकॉस्ट में कहा, 'जब आपको दिल का दौरा पड़ता है तब आपको लगता है कि आप लाइफ के दूसरे हिस्से के करीब हैं। एक बार जब आप उसे पार के लेते हैं तो आपको पता चल जाता है कि आप कितने पीछे है।' उन्होंने कहा, 'मैं मानती हूं कि बच गई तो इसके पीछे कोई कारण होगा मैं केवल यह जानती हूं कि कैसे चलते रहना है। मेरे दिमाग में सब कुछ क्षणिक है।'

 

यह बहुत कम लोग जानते होंगे कि जब सुष्मिता को हार्ट अटैक आया और स्टेंट की प्रकिया चल रही थी तब वह होश में थी। यह एक प्रकार की मेडिकल सर्जरी है जिसके जरिए ब्लॉक आर्टीज को खोला जाता है ताकि शरीर में खून का प्रवाह अच्छी तरह से हो।

 

यह भी पढ़ें- 10 साल में इतना बदल गईं 'बजरंगी भाईजान' की मुन्नी, ग्लैमरस फोटो देख फैंस हैरान

 

सुष्मिता ने डॉक्टर्स को एनेस्थीसिया देने से किया था मना

 

सुष्मिता ने कहा, 'मुझे बेहोश होना पसंद नहीं है। यह एक कारण हो सकता है कि मैं हार्ट अटैक आने के बाद भी बच गईं। मैंने एनेस्थीसिया देने से मना कर दिया था। मैंने डॉक्टर से साफ कहा था कि मेरी नसों को सुन्न न किया जाए। मैं जानती थी क्या हो रहा है। मैं उस प्रकिया के दौरान डॉक्टर्स से बात कर रही थी। मेरा पूरा क्रू जयपुर में मेरा इंतजार कर रहा था। मुझे आर्या की शूटिंग के बीच में हार्ट अटैक आया था।'

 

उन्होंने आगे कहा, 'अगर मैं जल्द से जल्द शूट पर नहीं जाती तो शूटिंग रूक जाती हैं। मैं जानती थी कि मेरे ऊपर हजारों रोजाना कमाने वाले लोग निर्भर करते हैं। मैं चाहती थी कि जल्द से जल्द शूट पर पहुंच जाऊं लेकिन डॉक्टर की दिशा निर्देशों के अनुसार 15 दिन बाद काम पर लौटी थीं। सुष्मिता बिल्कुल स्वस्थ हैं और आखिरी बार साल 2024 में 'आर्या 3' में नजर आई थीं।

 

 

 

 

Related Topic:#Sushmita Sen

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap