विजय वर्मा किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने एक से एक हिट फिल्मों में काम किया है। उनकी हाल ही में फिल्म 'गुस्ताख इश्क' सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म में विजय के साथ फातिमा सना शेख मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान विजय लगातार इंटरव्यू दे रहे हैं। अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के पोडकॉस्ट में उन्होंने पहली बार अपने मेंटल हेल्थ के बारे में बात की।
विजय ने बताया कि उन्हें सीवियर डिप्रेशन और एंग्जाइटी हुई थी जिसके बाद उन्होंने योगा करना और थेरेपी लेना शुरू कर दिया। विजय ने कहा, 'मुंबई में मैं अपने अपार्टमेंट में बिल्कुल अकेला था। खुद किस्मती से मेरी छोटी सी छत है जहां से मैं आकाश को देख सकता था। वरना मैं पागल हो जाता। वास्तव में मेरे साथ क्या हुआ कि मैं लगातार काम करते हैं तो आप अकेले हो जाते हैं। मुझे बहुत अकेलापन महसूस हो रहा था, बहुत डर गया था। 4 दिन हो गए थे और मैं अपने बेड से उठा तक नहीं था। मुझे लगा कि ऐसा क्यों हो रहा है।'
यह भी पढ़ें- 'अगले जन्म में मां बनूंगी उसकी', गोविंदा की दोबारा पत्नी नहीं बनना चाहतीं सुनीता
आमिर खान की बेटी ने की मदद
विजय ने कहा, 'उस दौरान आमिर खान की बेटी आयरा ने मेरी मदद की थी। उस समय आयरा और गुलशन देवैया ने मेरा साथ दिया। आयरा उस समय 'दहाड़' असिस्ट कर रही थीं। हम सभी अच्छे दोस्त थे। एक दूसरे को जूम पर कॉल करते थे और डिनर करने जाते थे। हमारा एक सर्कल था लेकिन मैं धीरे-धीरे खत्म हो रहा था।'
'गली बॉय' अभिनेता ने आगे कहा, 'आयरा ने सबसे पहले इस बात को नोटिस किया था और कहा कि तुम्हें थोड़ा वर्कआउट करना चाहिए। आयरा जूम पर वर्कआउट करती थी और मुझसे भी करवाती थी। वह मेरी कोच की तरह थी। इन सबकी वजह से मेरे काम पर असर पड़ रहा था फिर मैंने थेरेपिस्ट से जूम पर बात की और उसने पाया कि मुझे सीवियर डिप्रेशन और एंग्जाइटी है। मेरी थेरेपिस्ट ने मुझे कुछ दवाएं लेने की सलाह दी थी। इसके बाद मैंने उनसे कहा कि मैं अब इसे खुद से मैनेज करो।'
यह भी पढ़ें- 'बिग बॉस 19' के घर में होगा डबल एविक्शन, अभिषेक के एलिमिनेशन से नाराज फैंस
घंटों रोते थे विजय
विजय ने कहा, 'मैंने सूर्य नमस्कार, योगा और थेरेपी लेना शुरू किया। सूर्य नमस्कार करते समय मैं घंटों रोता रहता था लेकिन पता नहीं क्यों?' उन्होंने आगे कहा कि मुझे कई चीजों का गिल्ट था। हालांकि मैं अब इन चीजों से बाहर आ गया हूं।
पिता से नहीं थे अच्छे रिश्ते
विजय वर्मा ने पोडकॉस्ट में बताया कि बचपन में उनका उनके पिता के साथ अच्छे रिश्ते थे लेकिन जैसे-जैसे बढ़े होते गए चीजें बदलनी लगी। मैं अलग चीजें करना चाहता था और उस समय मेरी मां मेरा इमोशनल साहरा बन गईं। मैंने अपने सपनों को पूरा करने के लिए घर छोड़ दिया। एनएसडी में पढ़ाई करने के बाद मैंने 10 साल तक स्ट्रगल किया। 'गली बॉय' ने मेरी किस्मत बदल दी। उस फिल्म से मुझे पहचान मिली और लोगों ने मुझे काम देने शुरू किया।