फिल्ममेकर और अभिनेता संजय खान की पत्नी जरीन खान का 81 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं। मां के निधन से जायद खान और ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन का रो-रोकर बुरा हाल है। जरीन खान के निधन में ऋतिक रोशन, जैकी श्रॉफ, बॉबी देओल, रकुल प्रीत सिंह, शबाना आजमी समेत तमाम सितारे शामिल हुए थे।
सोशल मीडिया पर जायद खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह हिंदू रीति-रिवाज से मां जरीन खान का अंतिम संस्कार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। मां को अंतिम विदाई देते हुए जैयद फूट-फूटकर रोते हुए नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- BB 19: सलमान ने फरहाना को बीच शो से निकाला? घरवालों के सामने खोली तान्या की पोल
जरीन खान का हिंदू रीति-रिवाज से हुआ अंतिम संस्कार
ऐसे में लोगों का सवाल है कि जरीन खान का अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाज से क्यों हो रहा है? आपको बता दें कि जरीन खान का जन्म हिंदू परिवार में हुआ था। उनका नाम जरीन कन्नक था। वह पारसी परिवार में पली-बढ़ी थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जरीन ने संजय खान से शादी के बाद भी मुस्लिम धर्म नहीं अपनाया था। साथ ही उनकी यह आखिरी इच्छा था कि अंतिम संस्कार हिंदू रीति- रिवाज से हो।
कौन थीं जरीन खान
जरीन के परिवार में उनके पति संजय खान और उनके बच्चे सुजैन खान, सिमोन अरोड़ा, फराह अली खान और जयाद खान हैं। 1960 में जरीन ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल और अभिनेत्री की थीं। उन्होंने देव आनंद के साथ फिल्म तेरे घर के सामने और 'एक फूल दो माली' में काम किया था। जरीन संजय से पहली बार तब मिली थी जब वह 14 साल की थीं। 1966 में दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था और कुछ समय बाद शादी कर ली थी। शादी के बाद जरीन ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी थी और इंटर डिजाइनिंग का काम करने लगी थी।