अमेरिका की सुरक्षा एजेंसी FBI के डायरेक्टर काश पटेल अपनी गर्लफ्रेंड को सिक्योरिटी देकर विवादों में फंस गए हैं। उन पर सरकारी संसाधनों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लग रहे हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड एलेक्सिस विल्किंस को FBI के SWAT कमांडो की सुरक्षा दिलवाई। और तो और, यह भी आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने सरकारी विमानों से 12 प्राइवेट टूर किए थे। इन सबको प्रोटोकॉल के खिलाफ बताया जा रहा है।
भारतीय मूल के काश पटेल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खासमखास में गिने जाते हैं। ट्रंप जब राष्ट्रपति बने थे तो उन्होंने काश पटेल को FBI का चीफ बनाया था।
यह सारा खुलासा न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में किया है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में कई FBI अधिकारियों के हवाले से बताया है कि इस तरह से SWAT कमांडो का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। SWAT कमांडों को हाई रिस्क मिशन के लिए ट्रेन्ड किया जाता है और उनका इस्तेमाल प्राइवेट सिक्योरिटी के लिए नहीं कर सकते।
यह भी पढ़ें-- ऐरे-गैरे को नहीं देंगे G20 की बागडोर, ढंग का आदमी भेजो; ट्रंप को किसने दिखाई आंख
काश पटेल पर क्या-क्या लग रहे आरोप?
काश पटेल की गर्लफ्रेंड एलेक्सिस विल्किंस एक कंट्री सिंगर हैं। हालिया महीनों में उनके साथ SWAT कमांडो दिखाई दिए हैं।
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में अटलांटा में नेशनल राइफल एसोसिएशन का एनुअल कन्वेंशन हुआ था। यहां एलेक्सिस विल्किंस ने अमेरिकी राष्ट्रगान गाया था। इस इवेंट में उनके साथ FBI के SWAT के दो कमांडो थे। आरोप है कि काश पटेल ने इन कमांडो को एलेक्सिस के साथ जाने को कहा था।
बताया जा रहा है कि SWAT कमांडो ने वेन्यू पर पहुंचने के बाद जांच की और पाया कि एलेक्सिस को कोई खतरा नहीं तो वे चुपचाप जल्दी निकल गए। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट बताती है कि इस बात से काश पटेल नाराज हो गए थे। उन्होंने टीम के कमांडर को फटकार भी लगाई थी।
यह भी पढ़ें-- चीन के कर्ज में कैसे फंसा अमेरिका? हर कोने में फैली शी जिनपिंग की कंपनियां
विल्किंस को क्यों दी गई सुरक्षा?
काश पटेल और एलेक्सिस विल्किंस तीन साल से रिलेशन में हैं। इस साल जब पटेल FBI के चीफ बने, तो विल्किंस ने कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए थे, जिसमें कथित तौर पर उन्हें धमकी दी गई थी।
काश पटेल का मानना था कि एलेक्सिस विल्किंस कंजर्वेटिव ग्रुप का हिस्सा हैं और उन्हें ऑनलाइन धमकियां मिल रही हैं, जिस कारण उनकी जान को खतरा हो सकता है।
सितंबर के आखिरी में जब कंजर्वेटिव लीडर चार्ली किर्क की हत्या कर दी गई थी तो उसके बाद SWAT कमांडो को अचानक विल्किंस की सुरक्षा के लिए भेज दिया गया था, इस डर से कि उन्हें भी निशाना बनाया जा सकता है।

फिर सवाल क्यों उठ रहे हैं?
ऐसे में सवाल उठता है कि जब किसी की जान को खतरा है तो फिर FBI के SWAT कमांडो को सुरक्षा में तैनात करने में दिक्कत क्या है? इसे लेकर FBI के अंदर भी कई अफसरों ने काश पटेल की गर्लफ्रेंड की सुरक्षा के लिए एजेंट्स को काम पर रखने के फैसलों का विरोध किया है।
FBI के एजेंट रहे क्रिस्टोफर ओ'लियरी ने MS NOW से कहा, 'इसके लिए कोई ठोस वजह नहीं थी।' उन्होंने कहा, 'एलेक्सिस विल्किंस उनकी पत्नी नहीं हैं। वह न तो उनके घर में रहती हैं और यहां तक के उनके शहर में भी नहीं रहतीं।'
उन्होंने कहा, 'काश पटेल का अपने पर्सनल काम के लिए सरकारी विमान का गलत और बहुत ज्यादा इस्तेमाल करना और अपनी गर्लफ्रेंड की सुरक्षा के लिए SWAT के एजेंट को काम पर रखना, उनके लीडरशिप एक्सपीरियंस और जजमेंट की कमी को दिखाता है।'
यह भी पढ़ें-- क्या हुआ जब पहली बार मिले जोहरान ममदानी और डोनाल्ड ट्रंप?

FBI का क्या है कहना?
विल्किंस की सुरक्षा में SWAT कमांडो की तैनाती की खबरें सामने आने के बाद बवाल बढ़ गया है। काश पटेल भी विवादों में फंस गए हैं। हालांकि, FBI ने इसका बचाव किया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, FBI ने एक बयान जारी कर कहा है कि एलेक्सिस विल्किंस के लिए सुरक्षा को मंजूरी तब दी गई, जब उन्हें मिल रही धमकियों और संभावित खतरों का अंदाजा लगाया गया। हालांकि, सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए FBI ने और ज्यादा जानकारी देने से मना कर दिया।
काश पटेल के प्रवक्ता बेन विलियमसन ने इस फैसले का बचाव करते हुए कहा कि काश पटेल एलेक्सिस की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेंगे। विलियमसन ने इसे लेकर घेरे जाने को भी फालतू बताया।