logo

ट्रेंडिंग:

कौन थे विंग कमांडर नमांश स्याल, जिनकी दुबई में तेजस क्रैश में हो गई मौत?

दुबई में हो रहे एयर शो के दौरान हुए हादसे में IAF पायलट विंग कमांडर नमांश स्याल की मौत हो गई। यह घटना तेजस लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट के क्रैश होने से हुआ।

Wing Commander Namansh Syal

विंग कमांडर नमांश स्याल, Photo credit- Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

सऊदी अरब के दुबई में हो रहे एयर शो के दौरान एक दुखद हादसा हो गया। इंडियन एयर फोर्स (IAF) के पायलट विंग कमांडर नमांश स्याल की 21 नवंबर को एक डेमोंस्ट्रेशन के दौरान तेजस लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA Mk1) के क्रैश होने से मौत हो गई। IAF ने इस घटना की पुष्टि की है। वायु सेना ने कहा कि एयर शो में एरियल डिस्प्ले के दौरान एक तेजस  एयरक्राफ्ट का एक्सीडेंट हो गया।

 

IAF की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'दुबई एयर शो में एरियल डिस्प्ले के दौरान एक IAF तेजस एयरक्राफ्ट का एक्सीडेंट हो गया। इस एक्सीडेंट में पायलट की जान चली गई। फोर्स को जान के नुकसान का गहरा दुख है और वह इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है। एक्सीडेंट का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी बनाई जा रही है।'

 

यह भी पढ़ें-  क्या हुआ जब पहली बार मिले जोहरान ममदानी और डोनाल्ड ट्रंप?

दुबई एयर शो में क्या हुआ था?

यह क्रैश दुबई एयर शो में एक रूटीन एरोबैटिक डिस्प्ले के दौरान हुआ। यह दुनिया के सबसे बड़े एविएशन एग्जीबिशन में से एक है। यहां इस बार 150 से ज्यादा देश अपनी एयरोस्पेस क्षमताओं का प्रदर्शन कर रहे हैं। यह इवेंट 17 नवंबर को शुरू हुआ था।

आखिरी दिन के विज़ुअल्स में तेजस फाइटर अचानक नोज-डाइविंग करते हुए दिखता है। इसके पहले लोग कुछ समझ पाते वह आग का गोला बनकर फट गया जिससे पूरे एयर फील्ड में धुएं का गुबार फैल गया। कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी अब इस हादसे का कारण का पता लगाएंगे।

विंग कमांडर नमांश स्याल कौन थे?

विंग कमांडर नमांश स्याल हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के रहने वाले थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी जो खुद भी एक IAF ऑफिसर हैं। साथ में उनकी 6 साल की बेटी और माता-पिता हैं। उन्होंने  सैनिक स्कूल सुजानपुर टीरा से अपनी पढ़ाई पूरी की।  उन्हें 24 दिसंबर 2009 को IAF में कमीशन मिला था। 37 साल के पायलट इवेंट के आखिरी दिन लो-लेवल एरोबैटिक मैनूवर कर रहे थे जहां फाइटर जेट क्रैश हो गया।

 

नमांश के एक रिश्तेदार रमेश कुमार ने कहा, 'नमांश के माता-पिता अभी तमिलनाडु में कोयंबटूर के पास सुलूर एयर फोर्स स्टेशन पर हैं। उनकी पत्नी, जो IAF में भी काम करती हैं, एक कोर्स के लिए कोलकाता में हैं। उनके पिता जगन्नाथ स्याल ने इंडियन आर्मी के मेडिकल कोर में काम किया और बाद में प्रिंसिपल के तौर पर रिटायर होने से पहले एजुकेशन डिपार्टमेंट में काम किया।'

 

यह भी पढ़ें- गुस्से में चीन, जापान में मनाने वाले नेता नहीं; कैसे संकट में फंसीं नई नवेली PM

सीएम और पूर्व सीएम ने जताया दुख

विंग कमांडर नमांश स्याल की मौत की खबर पर राज्य के मुख्यमंत्री ने दुख जताया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, 'देश ने एक बहादुर, कर्तव्यनिष्ठ और साहसी पायलट खो दिया है। परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।'

 

हिमाचल के पूर्व CM जयराम ठाकुर ने भी इस घटना को 'बहुत दिल तोड़ने वाला और दर्दनाक' बताया।

 

इस तरह की घटना दूसरी बार हुई है। पिछली बार 2016 में IAF में शामिल होने के बाद से स्वदेशी तेजस फाइटर जेट क्रैश हो गया था। एक और घटना मार्च 2024 में जैसलमेर के पास हुआ जहां एक ट्रेनिंग सॉर्टी के दौरान तेजस के क्रैश के बाद पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकलने में कामयाब रहे थे।

Related Topic:#Indian Air Force

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap