सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शरा ने हाल ही में अमेरिका के दौरे के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। इस मुलाकात के लिए वह व्हाइट हाउस गए थे। इस मुलाकात के दौरान ट्रंप ने राष्ट्रपति अहमद अल-शरा से मजाकिया अंदाज में बातचीत की। इस दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने सीरीयाई राष्ट्रपति से पूछा कि आपकी कितनी पत्नियां हैं? सीरीयाई राष्ट्रपति की इस ऐतिहासिक यात्रा के दौरान ट्रंप का इस तरह मजाकिया अंदाज में सवाल पूछना अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आठ दशक में सीरिया के राष्ट्रपति का यह पहला अमेरिकी दौरा है। अहमद अल-शरा 1946 में सीरिया की आजादी के बाद अमेरिका की यात्रा करने वाले पहले राष्ट्रपति बन गए हैं। शरा कभी अमेरिका की नजरों में आतंकवादी थे और उन पर 1 करोड़ डॉलर का इनाम भी रखा गया था लेकिन अब परिस्थिति बदल गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने अब खुद अहमद अल-शरा की व्हाइट हाउस में मेजबानी की। अहमद अल-शरा अलकायदा के कमांडर रह चुके हैं लेकिन हाल ही में अमेरिका ने उन्हें ब्लॉक लिस्ट से बाहर निकाला है, जिसके बाद यह उनका पहला आधिकारिक दौरा था।
यह भी पढ़ें-- अमेरिका का सबसे लंबा शटडाउन ऐसे हुआ खत्म, ट्रंप बोले- 'भूलना नहीं अमेरिकियों'
मजाकिया अंदाज में दिखे ट्रंप और अल-शरा
इस मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों राष्ट्रपति मजाकिया अंदाज में नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि अहमद अल-शरा को ट्रंप एक परफ्यूम की बोतल गिफ्ट कर रहे हैं। उन्होंने परफ्यूम शरा पर छिड़का और कहा कि यह सबसे बेहतरीन खुशबू है। इसके बाद वह वहां खड़े एक और व्यक्ति पर परफ्यूम छिड़कते हैं और खुद पर भी। इसके बाद वह परफ्यूम की फिर से तारीफ करते हैं। उन्होंने अहमद अल-शरा से कहा कि यह आपके लिए है और दूसरी आपकी पत्नी के लिए है। इसके बाद उन्होंने मजाकिया लहजे में पूछा, आपकी कितनी पत्नियां हैं?
अहमद अल-शरा ने ट्रंप के इस सवाल का हंसते हुए बताया कि उनकी एक ही पत्नी है। ट्रंप ने उनकी बांह थपथपाते हुए कहा कि तुम लोगों के साथ मुझे पता ही नहीं चलता। उनकी इस बात पर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं। ट्रंप के इस अजीबोगरीब सवाल के बाद अहमद अल-शरा ने भी ट्रंप से वही सवाल कर दिया। इस सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा कि अभी तो एक ही है। इसके बाद वहां मौजूद सभी लोग हंसते हैं और अहमद अल-शरा भी ट्रंप को हंसते हुए गले लगा लेते हैं।
ट्रंप ने अहमद अल-शरा की तारीफ की
सीरियाई राष्ट्रपति अहमद अल-शरा से मुलाकात के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट कर उनकी तारीफ की। ट्रंप ने लिखा, 'सीरिया के नए राष्ट्रपति अहमद अल-शरा के साथ समय बिताना मेरे लिए सम्मान की बात थी। हमने मध्य पूर्व में शांति बनाने को लेकर चर्चा की, जिसके वह (अहमद अल-शरा) एक प्रमुख समर्थक हैं।' इसी पोस्ट में ट्रंप ने दोनों नेताओं की आगे भी मुलाकात के संकेत दिए और कहा, 'मैं फिर से मिलने और उनसे बात करने के लिए उत्सुक हूं। हर कोई मध्य पूर्व में हो रहे चमत्कार के बारे में बात कर रहा है। एक स्थिर और सफल सीरिया का होना इस क्षेत्र (मध्य पूर्व) के सभी देशों के लिए बहुत जरूरी है।'
यह भी पढ़ें-- 'मुंबई जैसा बन जाएगा न्यूयॉर्क', जोहरान ममदानी के किस प्लान पर ऐसा बोले अरबपति?
पिछले साल हुआ था सत्ता परिवर्तन
सीरिया हाल ही में राजनीतिक संकट से गुजरा है। पिछले साल बशर अल असद की सत्ता को समाप्त करने के बाद अहमद अल-शरा सीरिया के राष्ट्रपति बने। इसी साल जुलाई में अमेरिका ने शरा के सशस्त्र संगठन हयात तहरीर-अल-शाम को अमेरिकी आतंकवाद की सूची से हटा दिया था। इसके साथ ही शरा पर युद्ध अपराधों के लिए रखा गया 1 करोड़ डॉलर का इनाम भी हटा दिया था। अहमद अल-शरा की यह यात्रा उस समय हुई जब अमेरिका ने हाल ही में सीरिया पर लगाए गए प्रतिबंधों को 180 दिनों के लिए निलंबित कर दिया है।
इस यात्रा के दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की। इस मुलाकात के बाद अहमद अल-शरा ने कहा कि उनका अल-कायदा से संबंध अतीत की बात है और व्हाइट हाउस में ट्रंप के साथ हुई मीटिंग में इस विषय पर कोई चर्चा नहीं हुई। हालांकि, ट्रंप ने एक बयान में उनके इतिहास के बारे में बात की और उन्होंने विश्वास जताया कि अल-शरा अमेरिका के साथ अच्छा तालमेल बैठाकर काम करेंगे।