logo

ट्रेंडिंग:

ट्रंप से मीटिंग के बाद पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, क्या बात हुई?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मीटिंग के बाद व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी को फोन किया। इस दौरान कई मुद्दों पर बात हुई। 

pm narendra modi and vladimir putin । Photo Credit: PTI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और व्लादिमीर पुतिन । Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

अमेरिका से मीटिंग के बाद सोमवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन आया। इस बातचीत में राष्ट्रपति पुतिन ने पिछले हफ्ते अलास्का में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी मुलाकात के बारे में बताया। उन्होंने इस मुलाकात के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई अपनी बातचीत के अनुभव को शेयर किया।

 

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन का धन्यवाद करते हुए भारत के उस रुख को दोहराया, जिसमें किसी भी विवाद को शांतिपूर्ण तरीके से हल करने की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि भारत हमेशा से बातचीत और कूटनीति के जरिए समस्याओं को सुलझाने के पक्ष में रहा है। पीएम मोदी ने यह भी जोर देकर कहा कि भारत इस दिशा में हर तरह के प्रयासों का समर्थन करता है।

 

यह भी पढ़ेंः डोनबास में ऐसा क्या है जिसे जंग खत्म करने के बदले मांग रहे पुतिन?

PM मोदी ने दिया धन्यवाद

इस फोन कॉल में दोनों नेताओं ने भारत और रूस के बीच विशेष और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने पर भी चर्चा की। दोनों देशों के बीच कई मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने की बात हुई। भारत और रूस लंबे समय से एक-दूसरे के करीबी सहयोगी रहे हैं, और इस बातचीत में इस रिश्ते को और गहरा करने पर जोर दिया गया। दोनों नेताओं ने भविष्य में भी नियमित रूप से संपर्क में रहने का वादा किया ताकि आपसी सहयोग को और बढ़ाया जा सके।

 

पीएम मोदी ने भी धन्यवाद देते हुए कहा कि अलास्का  में ट्रंप के साथ हुई मीटिंग के अपने अनुभवों के बारे में बताने के लिए धन्यवाद। भारत ने लगातार यूक्रेन युद्ध के शांतिपूर्ण हल की वकालत की है और इस मामले में हर तरह के प्रयासों का समर्थन किया है।

 

जेलिंस्की ने भी की थी बात

इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलिंस्की ने भी पीएम मोदी से बात की थी। उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी से एक लंबी और महत्त्वपूर्ण बात हुई जिसमें द्विपक्षीय सहयोग और वैश्विक कूटनीति पर चर्चा हुई।

 

यह भी पढ़ें-- जेलेंस्की-ट्रंप की मुलाकात, मैक्रों से मेलोनी तक USA क्यों जा रहे?

 

उन्होंने कहा कि वह पीएम मोदी द्वारा यूक्रेनी जनता को सपोर्ट किए जाने के लिए उनका धन्यवाद करते हैं। पीएम मोदी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए कहा था कि जेलेंस्की के विचार जानकर मुझे खुशी हुई और इसके शांतिपूर्वक समाधान के लिए भारत की स्थिति में अवगत कराया।

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap