अलास्का में पुतिन से मुलाकात के बाद अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को यूक्रेन राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे। यह मीटिंग वाशिंगटन डीसी में होगी। व्हाइट हाउस में ट्रंप और जेलेंस्की की पिछली मीटिंग काफी गहमा-गहमी भरी थी। इस बार जेलेंस्की के साथ बैठक में फ्रांस, जर्मनी, इटली, यूके और यूरोपीय यूनियन के नेता मौजूद रहेंगे। यूरोपीय देश चाहते हैं कि युद्ध विराम के बदले अमेरिका यूक्रेन को एक मजबूत सुरक्षा गारंटी दे ताकि भविष्य में रूसी हमलों को रोका जा सके।
हाई प्रोफाइल बैठक में रूस के साथ युद्ध खत्म करने पर चर्चा होगी। डोनाल्ड ट्रंप रूस के साथ-साथ यूक्रेन पर जल्द से जल्द युद्ध खत्म करने का दबाव बनाने में जुटे हैं, जबकि जेलेंस्की इसके बदले में अमेरिका से सुरक्षा गारंटी चाहते हैं। अभी तक ट्रंप ने सुरक्षा गारंटी का कोई वादा नहीं किया है। ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि यूक्रेन को रूस के साथ युद्ध खत्म करना चाहिए। रूस एक बड़ी शक्ति है और यूक्रेन नहीं है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका के न्यूयॉर्क में गोलीबारी, 3 की मौत 8 घायल, जांच जारी
यूरोपीय देश नहीं चाहते- दोबारा हो फरवरी कांड
वाशिंगटन डीसी में ट्रंप के साथ बैठक से पहले रविवार को जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने अपने सहयोगियों के साथ एक अहम बैठक की। मीटिंग का उद्देश्य जेलेंस्की की स्थिति को मजबूत करना और यूक्रेन के लिए सुरक्षा गारंटी को सुनिश्चित करना था। यूरोपीय देश नहीं चाहते हैं कि फरवरी की तरह ही ट्रंप और जेलेंस्की के बीच तनातनी की स्थिति पैदा हो।
किन-किन मुद्दों पर होगी बातचीत?
वाशिंगटन डीसी में होने वाली त्रिपक्षीय बैठक में किन-किन मुद्दों पर चर्चा होगी, इसके बारे में जर्मन सरकार ने कुछ संकेत दिए हैं। एक बयान में जर्मन सरकार ने कहा कि सुरक्षा गारंटी, रूसी आक्रामकता के खिलाफ यूक्रेन का समर्थन और प्रतिबंधों से दबाव बनाने पर बातचीत होगी।
यह भी पढ़ें: पुतिन जीते, जेलेंस्की की हार? अलास्का में हुई अधूरी डील की कहानी
ट्रंप अब जेलेंस्की पर क्या दबाव बना रहे हैं?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अलास्का में पुतिन ने ट्रंप के सामने कथित प्रस्ताव रखा है कि यूक्रेन युद्ध विराम के बदले अपने डोनबास का पूर्वी इलाका छोड़ दे। ट्रंप भी जेलेंस्की पर दबाव बनाने में जुटे हैं कि जमीन का यह हिस्सा यूक्रेन रूस को सौंप दे। बदले में रूस भी यूक्रेन के उन छोटे-छोटे हिस्सों को छोड़ेगा, जिसस पर उसका कब्जा है। हालांकि जेलेंस्की ने जमीन के अदला-बदली से साफ मना कर दिया है।
बैठक में यूरोप से कौन-कौन होगा शामिल?
- जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज
- फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों
- फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब
- ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर
- यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन
- इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी
- नाटो महासचिव मार्क रूटे