अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि टैरिफ की वजह से अमेरिका खरबों डॉलर की कमाई कर रहा है लेकिन लोग टैरिफ का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि प्रशासनिक घाटे टैरिफ की वजह से पूरे हो रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने वादा किया है कि जल्द ही हर अमेरिकी को 2 हजार डॉलर का पेमेंट मिलेगा।
रविवार को उन्होंने अपनी टैरिफ नीति की तारीफ में कसीदे पढ़े। ट्रंप ने अपने आलोचकों को मूर्ख करार दिया है, उन्होंने दावा किया है कि उनके नेतृत्व में अमेरिका दुनिया का सबसे अमीर और सम्मानित देश बन गया है। उन्होंने वादा किया है कि ज्यादा कमाई करने वाले लोगों को छोड़कर कम कमाने वाले लोगों को रेवन्यू से 2 हजार डॉलर का लाभांश मिलेगा।
यह भी पढ़ें: सेना, सरकार या जिहाद, पाकिस्तान में पत्रकारों की हत्या के पीछे कौन?
डोनाल्ड ट्रंप, राष्ट्रपति, अमेरिका:
जो लोग टैरिफ के खिलाफ हैं, वे मूर्ख हैं। हम अब दुनिया के सबसे अमीर देश हैं, हमारे यहां महंगाई नहीं है, स्टॉक मार्केट की कीमतें भी स्थिर हैं। हम खरबों डॉलर कमा रहे हैं, हम जल्द ही 37 खबर डॉलर का लोन चुकाएंगे। अमेरिका में निवेश हो रहा है, हर जगह प्लांट और फैक्ट्रियां चल पड़ी हैं। जल्द ही हर अमेरिकी को 2000 डॉलर का लाभांश दिया जाएगा।
कैसे लोगों तक पैसे बाटेंगे?
डोनाल्ड ट्रंप ने यह नहीं बताया है कि वह टैरिफ से की गई कमाई का लाभांश किस आधार पर अमेरिकियों में बाटेंगे। उन्होंने कहा है कि यह टैरिफ, अमेरिकी कर्ज को कम करेगा, नागरिकों को सीधा लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें: युद्ध या कुछ और, पाकिस्तान-तालिबान के बीच विफल वार्ता के बाद आगे क्या?
क्या कायम रहेगा अमेरिकी टैरिफ?
अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट टैरिफ पर संशय में है। उनके प्रमुख टैरिफ अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में कानूनी जांच का सामना कर रहे हैं। 5 नवंबर को, अदालत ने टैरिफ रद्द करने की मांग वाली एक याचिका में सुनवाई की। कई जज इस बात से सहमत नहीं हैं कि इस तरह के मनमाने टैरिफ लादे जाएं।
टैरिफ को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप, टैरिफ को मनमाने तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं। सबसे ज्यादा टैरिफ की मार भारत पर पड़ी है। ट्रंप अब अपनी टैरिफ नीतियों का बचाव कर रहे हैं, उन्होंने कहा है कि यह अमेरिका का सबसे बड़ा आर्थिक हथियार है। उन्होंने कहा है कि अगर टैरिफ खत्म किया जाता है अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर विपत्ति आ जाएगी।
यह भी पढ़ें: सबकुछ मुनीर के हाथों में, पाक SC की शक्ति कम; 27वें संशोधन के बारे में सब जानें
कई देशों के लिए मुसीबत है ट्रंप का टैरिफ प्लान
डोनाल्ड ट्रंप का तर्क है कि भारत और चीन जैसे देश, अमेरिकी उत्पादों पर भारी-भरकम टैरिफ लगाते हैं। उन्होंने भारत पर रूस के साथ व्यापार को लेकर 50 फीसदी टैरिफ लगाया है। ट्रंप का कहना है कि इस तरह के आर्थिक फैसलों की वजह से उनके देश को लाभ हो रहा है। कंस्ट्रक्शन सेक्टर को मजबूती मिल रही है।