हरियाणा के फरीदाबाद से एक बड़ी आतंकवादी साजिश को अंजाम देने की साजिश का खुलासा हुआ है। जम्मू-कश्मीर और हरियाणा पुलिस के
ज्वाइंट ऑपरेशन में छापेमारी करते हुए एक डॉक्टर के घर से 360 किलो विस्फोटक, असॉल्ट राइफल और 84 कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस ने कहा है कि अभी इस मामले पर छापेमारी चल रही है। इसके साथ ही गुजरात ATS ने जहर से हमला करने की योजना बना रहे तीन संदिग्धों को भी पकड़ा है।
इस साजिश में कई मेडिकल प्रोफेशनल के जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। मेडिकल प्रोफेशनल के जुड़े होने के शक में फरीदाबाद जिले में छापेमारी की गई थी। इस दौरान एक कश्मीरी डॉक्टर मुजाहिल शकील को हिरासत में लिया गया था।
यह भी पढ़ें- शीतलहर की दस्तक, कहीं अलर्ट, कहीं बर्फबारी के आसार, पढ़ें मौसम का हाल
डॉक्टर के घर से मिला विस्फोटक
पुलिस ने छापेमारी के दौरान उस जगह को खोज निकाला जहां विस्फोटक छुपाए गए थे। किराए के घर से 360 किलो विस्फोटक, असॉल्ट राइफल, 84 कारतूस और पांच लीटर केमिकल बरामद किया गया है। सभी बरामद सामानों की संख्या 48 बताई जा रही है। ऐसा बताया गया कि गिरफ्तार व्यक्ति ने यह कमरा करीब तीन महीने पहले किराए पर लिया था। DCP मकसूद अहमद और धौज थाना SHO ने ऐसी किसी भी गिरफ्तारी या बरामद हथियार बरामद होने से इनकार किया है।
गुजरात ATS का एक्शन
गुजरात ATS ने अहमदाबाद से एक डॉक्टर समेत तीन संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि यह लोग जहर के जरिए देश में बड़ा आतंकी हमला करने की साजिश रच रहे थे। गुजरात ATS के DIG सुनील जोशी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में तेलंगाना के डॉक्टर अहमद मोहीउद्दीन सैयद, यूपी के आजाद सुलेमान शेख और सुहेल शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- एयर क्वालिटी को लेकर इंडिया गेट पर विरोध, कई प्रदर्शनकारी हिरासत में
जहर के जरिए हमला
आरोपियों के पास से आधुनिक हथियारों के साथ-साथ तीन विदेशी पिस्तौल, 30 कारतूस और 4 लीटर कैस्टर ऑयल बरामद किया गया है। आपको बता दें कि कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल 'रिकिन' नाम के एक जहरीले जहर को बनाने के लिए किया जाता है। यह जैसे ही शरीर में प्रवेश करता है वैसे ही सेल में बनने वाले प्रोटीन को रोक देता है जिससे बॉडी काम करना बंद कर देती है।
गिरफ्तार डॉक्टर का कनेक्शन
इस नेटवर्क का कनेक्शन सहारनपुर से जुड़ा बताया जा रहा है। एजेंसियां जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन में श्रीनगर में पोस्टर लगाने वाले MBBS व एमडी मेडिसिन डॉ. आदिल का कनेक्शन खंगाल रही है। आदिल को श्रीनगर पुलिस ने कुछ दिन पहले सहारनपुर के निजी अस्पताल से गिरफ्तार किया था।
आदिल कश्मीर के अनंतनाग का रहने वाला है। श्रीनगर पुलिस ने अनंतनाग में आरोपी के घर से सर्च ऑपरेशन के दौरान एके 47 भी बरामद की थी।