logo

ट्रेंडिंग:

ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को कितना नुकसान? IAF चीफ ने सब बता दिया

एयर चीफ एपी सिंह ने शुक्रवार को बताया कि पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर में भारी नुकसान हुआ था। इसको लेकर उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में भारत ने कई विमान गिराए थे।

Air Chief Marshal

एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह। Photo Credit- PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने शुक्रवार को ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए पाकिस्तान के उन सभी दावों को खारिज कर दिया, जिसमें पाकिस्तान ने अपने यहां हुए नुकसान को लेकर जानकारी दी थीएयर चीफ ने कहा कि पाकिस्तान के दावे फर्जी थे, उसे जंग में भारी नुकसान उठाना पड़ा थाएपी सिंह यह बयान दिल्ली में 93वें वायुसेना दिवस समारोह के दौरान दिया

 

उन्होंने एक सवाल का जवाब में कहा कि हमने पाकिस्तान के कई हवाई अड्डों और प्रतिष्ठानों पर हमला कियाऑपरेशन सिंदूर के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यह तीनों सेनाओं के तालमेल का प्रतिबिंब है

ऑपरेशन सिंदूर पर दिया जवाब

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को हुए नुकसान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हवा में हमारे पास लंबी दूरी वाले एयरबोर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (अवाक्स) और चार से पांच लड़ाकू विमानों के सबूत हैं

 

यह भी पढ़ें: विकास दिव्यकीर्ति की 'दृष्टि IAS' पर 5 लाख का जुर्माना क्यों लगा?

क्या-क्या हुआ ध्वस्त?

उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के रडार, कमांड और कंट्रोल सेंटर, रनवे और हैंगर आदि को नुकसान पहुंचा थाजम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारत ने सात मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था जिसमें पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाकों में आतंकी ढांचों को निशाना बनाया गया

 

 

पहलगाम आतंकी हमले के बाद चार दिनों तक भीषण सैन्य संघर्ष हुआ जो 10 मई को सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनने के बाद खत्म हुआएक सवाल के जवाब में वायुसेना प्रमुख ने कहा कि तीनों सेनाओं ने हवाई रक्षा प्रणाली 'सुदर्शन चक्र' पर काम करना शुरू कर दिया हैप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त को भारत के महत्वपूर्ण सैन्य और नागरिक प्रतिष्ठानों की रक्षा करने और किसी भी खतरे का निर्णायक जवाब देने के लिए एक स्वदेशी हवाई रक्षा प्रणाली विकसित करने की परियोजना की घोषणा की थी

 

यह भी पढ़ें: राजस्थान के बाद MP में बच्चों की मौत, क्या कफ सिरप है इसकी वजह?

एस-400 की तारीफों के पुल बांधे

यह पूछे जाने पर, कि क्या भारतीय वायुसेना और अधिक एस-400 हवाई रक्षा मिसाइलें खरीदने पर विचार कर रही है, एयर चीफ मार्शल ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया लेकिन कहा कि यह प्रणाली अच्छी साबित हुईवायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ने कहा कि भारत ने स्पष्ट उद्देश्य के साथ ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था और उद्देश्य पूरा होने के साथ ही इसे समाप्त कर दिया गया और इससे पूरी दुनिया को सबक लेना चाहिए

 

वायु सेना दिवस से पहले एयर चीफ मार्शल ने यह भी कहा कि वायु सेना ने अपनी लड़ाकू क्षमताओं को बढ़ाने के लिएरोडमैप 2047’ तैयार किया है

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap