दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक के पास 10 नवंबर को एक i20 कार में जोरदार विस्फोट हुआ था, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी। इसमें 25 लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे, जिनको लोक नायक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इस घटना के बाद दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला को बंद कर दिया गया था। मगर, अब भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने शनिवार को लाल किला का पर्यटकों को देखने के लिए एक बड़ा फैसला किया।
एएसआई ने शनिवार देर शाम को कहा कि लाल किला परिसर को रविवार यानि 16 नवंबर से जनता के लिए फिर से खोल दिया जाएगा। विस्फोट के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर को बेद कर दिया था। मगर आज ही DMRC ने मेट्रो के गंट नंबर 2 और 3 को फिर से खोल दिया। विस्फोट के बाद चार दिन पहले यह सुविधा बंद कर दी गई थी।
यह भी पढ़ें: अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर एक्शन, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की दो FIR; नोटिस भी जारी
डीएमआरसी ने जानकारी दी
एक्स पर एक पोस्ट में डीएमआरसी ने कहा, 'लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 2 और 3 अब यात्रियों के लिए खुल गए हैं, जिससे घटना के बाद सुरक्षा उपायों के तहत निलंबित की गई आंशिक पहुंच बहाल हो गई है।'
बता दें कि सोमवार को हुए विस्फोट के बाद आसपास के इलाके को बंद कर दिया गया था। सुरक्षा एजेंसियों ने जांच के दौरान कई दिनों तक इसके आसपास के रास्तों से आवाजाही बंद कर दी थी। इसी सिलसिले में एएसआई ने 11 नवंबर को लाल किला को भी पर्यटकों के लिए बंद कर दिया था।
यह भी पढ़ें: '2 महीने से नहीं भरी गई करिश्मा कपूर की बेटी की फीस', हाई कोर्ट पहुंचा मामला
एजेंसियों ने कसा शिकंजा
जांच एजेंसियां जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में फैले एक अंतरराज्यीय आतंकी मॉड्यूल को लेकर जांच कर रही हैं। एजेंसियों ने 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की मदद से विस्फोटकों से लदी हुंडई i20 कार चलाने वाले मुख्य संदिग्ध डॉ. उमर नबी की आखिरी गतिविधियों का पता लगाया है।
दिल्ली पुलिस ने कहा कि उमर नबी ने अपने दो सहयोगियों, डॉ. मुजम्मिल अहमद गनई और डॉ. शाहीन शाहिद के साथ मिलकर कथित तौर पर एन्क्रिप्टेड ऐप्स का इस्तेमाल किया था। तीनों ने कथित तौर पर 26 लाख रुपये से ज्यादा नकद इकट्ठा किए थे और इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस बनाने के लिए लगभग 26 क्विंटल एनपीके उर्वरक खरीदा था।