logo

ट्रेंडिंग:

बंगाल में SIR को लेकर ममता बनर्जी मटुआ समुदाय पर फोकस क्यों कर रहीं?

ममता बनर्जी ने बंगाल में SIR के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की है, उन्होंने मटुआ समुदाय को इसके लिए सावधान किया है।

Mamata Banerjee । Photo Credit: PTI

ममता बनर्जी । Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को बोंगांव में चुनाव आयोग के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के खिलाफ एक बड़ी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला और साफ चेतावनी दी कि अगर बंगाल में उनकी सरकार या उनके लोगों को निशाना बनाया गया तो वह पूरे देश में सड़कों पर उतरेंगी और 'पूरे देश की नींव हिला देंगी'।

 

चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि अब यह निष्पक्ष संस्था नहीं रही, बल्कि 'बीजेपी कमीशन' बन गया है। उन्होंने कहा, 'चुनाव आयोग अब निष्पक्ष नहीं रहा। वो बीजेपी के इशारे पर काम कर रहा है। SIR का काम जल्दबाजी में किया जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें: राम मंदिर परिसर में पीएम, शिखर पर धर्म ध्वज, मंत्रोच्चार के बीच हुआ ध्वजारोहण

बोलीं- बंगाल में बिहार जैसा नहीं होगा

ममता ने कहा, 'अगर बंगाल में मुझे या मेरे लोगों पर हमला किया गया तो मैं इसे अपना निजी हमला समझूंगी। मैं पूरे देश में घूमूंगी और पूरे देश को हिला दूंगी।' उन्होंने पूछा कि अगर SIR का मकसद 'घुसपैठिए बांग्लादेशियों' को हटाना है तो फिर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश जैसे बीजेपी शासित राज्यों में भी SIR क्यों हो रहा है?

 

 

 

 

मुख्यमंत्री ने बिहार का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां विपक्ष बीजेपी का 'खेल' नहीं समझ पाया और वोटर लिस्ट में बदलाव के कारण NDA जीत गई। लेकिन बंगाल में ऐसा नहीं होगा। 'बिहार में विपक्ष बीजेपी का खेल नहीं समझ पाया। हम समझते हैं, बंगाल में उनका खेल नहीं चलने देंगे।'

मटुआ समुदाय को चेतावनी

मटुआ बहुल इलाके में रैली को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि CAA के नाम पर जो फॉर्म बांटे जा रहे हैं, उनमें अगर कोई खुद को 'बांग्लादेशी' बताता है तो उसका नाम वोटर लिस्ट से तुरंत कट जाएगा। 'CAA फॉर्म में आप खुद लिखोगे कि आप बांग्लादेशी हो और अब भारतीय बनना चाहते हो – तो साबित हो जाएगा कि आप विदेशी हो। अपना दिमाग लगाओ, गोदी मीडिया और सोशल मीडिया के चक्कर में मत पड़ो।'

 

उन्होंने दावा किया कि SIR के कारण अब तक बंगाल में 35 लोगों की मौत हो चुकी है और बीजेपी पैसे लेकर CAA कार्ड बेच रही है।

'मैं भी बांग्लादेशी कहलवा लूंगी'


अपने भाषण में ममता ने खुद पर भी तंज कसा और कहा, 'हमारी मातृभाषा बांग्ला है। मैं बीरभूम में पैदा हुई हूं, बांग्ला बोलती हूं। चाहें तो मुझे भी बांग्लादेशी कह दो!' घुसपैठ के सवाल पर ममता ने कहा, 'सीमा, ट्रेन, हवाई जहाज, पासपोर्ट, कस्टम – सब केंद्र के पास है। बंगाल में बांग्लादेशी कैसे घुसे? यह सवाल मुझे क्यों पूछते हो?'


ममता ने बताया कि उनकी हेलिकॉप्टर उड़ान अचानक रद्द कर दी गई थी, जिसे वह बीजेपी की साजिश बता रही हैं। फिर भी वह सड़क मार्ग से बोंगांव पहुंचीं और रैली को संबोधित किया।

 

यह भी पढ़ें: अयोध्या: 2024 में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई, ध्वजारोहण अब क्यों हो रहा है?

बीजेपी को घेरने की कोशिश

अंत में ममता ने लोगों को भरोसा दिलाया कि जब तक वह जिंदा हैं, किसी असली मतदाता का नाम वोटर लिस्ट से नहीं कटने देंगी। 'मैं हूं न, किसी का नाम नहीं कटने दूंगी। बीजेपी मुझे राजनीतिक रूप से हरा नहीं सकती।'

 

बंगाल में SIR का काम चल रहा है। सभी मतदाताओं को 4 दिसंबर तक अपना फॉर्म जमा करना है और 9 दिसंबर को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट आएगी। ममता और तृणमूल कांग्रेस इसे बीजेपी की 'बड़ी साजिश' बता रही हैं।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap