logo

ट्रेंडिंग:

बेंगलुरु: 30 मिनट में 7 करोड़ की लूट, RBI अधिकारी बनकर आए लुटेरे, दिनहाड़े फरार

बेंगलुरु में RBI के फर्जी अधिकारी बनकर एक गिरोह ने 7 करोड़ की लूट की है। कैश से लदी एक गाड़ी 30 मिनट में लूट ली गई और किसी को भनक तक नहीं लगी।

Bengaluru News

बेंगलुरु में वैन की जांच करने पहुंचे अधिकारी। (Photo Credit: PTI)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

बेंगलुरु में चोरी की एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसने एक बार फिर मिथक बन चुके महाठग 'नटवर लाल' की याद दिला दी है। बेंगलुरु में एक गैंग ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) अधिकारी बनकर लूट की है। लूट भी दिनदहाड़े हुई है, जिसे सुनकर किसी को यकीन नहीं हो रहा है। महज 30 मिनट में चोरों ने 7 करोड़ रुपये से ज्यादा का कैश लूट लिया है। 

बेंगलुरु में कुछ लोगों ने एक प्लान तैयार किया। उन्होंने कैश से लदी एक वैन को सड़क पर रोक ली। ड्राइवर से कहा कि वे RBI अधिकारी के अधिकारी हैं। उन्होंने कहा कि कैश चेक करेंगे। कैश चेक करने के नाम पर कैश लेकर ही फरार हो गए। बेंगलुरु में यह अपने आप में पहली घटना है। वैन, जेपी नगर के पास एक बैंक ब्रांच से कैश लेकर जा रही थी। अशोक स्तंभ के पास यह अपराध हुआ है।

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर: 7,000 फीस ना चुका पाने पर हुआ प्रताड़ित, छात्र ने खुद को लगाई आग

क्यों बैंक कर्मचारियों को शक नहीं हुआ?

कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि बेंगलुरू में ऐसी घटना पहले कभी नहीं हुई। वजह यह थी कि पुलिस ने कहा है कि अपराधियों ने पहले इनकम टैक्स अधिकारी होने का दावा किया। लुटेरों की कार में भारत सरकार का स्टीकर लगा था। उन्होंने दस्तावेजों का वेरिफिकेशन के नाम पर गाड़ी रोकी। उन्होंने कैश से लदी कार रोक ली। संदिग्धों ने कैश लेकर वैन के कर्मचारियों को जबरन अपनी कार में बिठा लिया।

कैश लूटकर फरार हुए बदमाश 

पुलिस ने कहा कि लुटेरे, उन्हें लेकर डेयरी सर्किल की ओर गए। उन्होंने कर्मचारियों को उतरने के लिए कहा कि और कैश लूटकर फरार हो गए। वैन में करीब 7 करोड़ रुपये कैश रखे गए थे। गाड़ी का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। गृह मंत्रालय ने कहा है कि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा। 

 

यह भी पढ़ें: फ्लैट पर बुलाया, गर्दन पर मारी गोली; 2 महीने पुराने विवाद में दोस्त बना दुश्मन

दिनदहाड़े हो गई 7 करोड़ रुपये की लूट

बेंगलुरु शहर के पुलिस कमिश्नर सीमांत कुमार सिंह ने कहा कि यह घटना बुधवार दोपहर सिद्धपुरा थाना इलाके में हुई है। उन्होंने कहा कि करीब सात करोड़ रुपये लूटे गए हैं। पैसा सीएमएस कैश वैन से जबरन दूसरी गाड़ी में ट्रांसफर किया गया। पुलिस ने सीएमएस इनो सिस्टम लिमिटेड के ब्रांच मैनेजर की शिकायत पर IPC की कई धाराओं के तहत FIR दर्ज की है। 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap