देश की राजधानी दिल्ली की हवा दम घोंटू हो चुकी है। लोगों का दम फूलने लगा है, जिसकी वजह से यहां नागरिकों के लिए कड़े नियम लागू किया गया है। कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) पूरे NCR के लिए ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) में बदलाव किया है। इसमें CAQM ने कहा है कि GRAP स्टेज IV के तहत 'गंभीर' AQI कैटेगरी के लिए जो उपाय किए जाने हैं, उन्हें GRAP स्टेज III के तहत ही लागू किया जाए। इसको लेकर निकाय ने निर्देश जारी किया है।
CAQM ने एक प्रेस रिलीज जारी करके कहा, क्योंकि GRAP IV के तहत उपाय अब GRAP III के तहत हैं, इसलिए NCR राज्य सरकारें और दिल्ली सरकार यह तय करेंगी कि क्या सरकारी, नगर निगम और प्राइवेट ऑफिस 50 परसेंट कर्मचारियों के साथ काम कर सकते हैं। इसमें 50 फीसदी लोगों को घर से काम करने की सहाल दी गई है। साथ ही केंद्र सरकार, अपने ऑफिसों में कर्मचारियों को घर से काम करने की इजाजत देने पर फैसला ले सकती है।
यह भी पढ़ें: 'हिंदू नहीं रहा तो दुनिया नहीं रहेगी', मणिपुर में ऐसा क्यों बोले मोहन भागवत?
GRAP स्टेज II के तहत उपाय
इस बीच, GRAP के शेड्यूल में बदलाव का निर्देश देते हुए, GRAP स्टेज II के तहत अभी जो उपाय किए जा रहे हैं, उन्हें GRAP स्टेज I के तहत किया जाएगा। अब GRAP-I के तहत, सरकार बिना रुकावट बिजली सप्लाई पक्का करेगी ताकि दूसरे पावर-जनरेटिंग सेट/इक्विपमेंट का इस्तेमाल कम किया जा सके। इसके तहत ट्रैफिक मूवमेंट को कम किया जाएगा और ट्रैफिक के आसान फ्लो के लिए चौराहों/ट्रैफिक जाम वाली जगहों पर जरूरी लोग तैनात किए जाएंगे।
अखबारों-टीवी में प्रदूषण को लेकर अलर्ट
CAQM ने अन्य दूसरे उपायों में अखबारों/टीवी/रेडियो में प्रदूषण को लेकर अलर्ट भी जारी करेंगे, जिससे लोगों को वायु प्रदूषण और प्रदूषण फैलाने वाले कदमों को कम करने के लिए क्या करें और क्या न करें, इस बारे में बताया जा सके। इसमें CNG/इलेक्ट्रिक बसों और मेट्रो सर्विस के जरिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट सर्विस को बढ़ाना है, जिसमें एक्स्ट्रा फ्लीट शामिल करना और सर्विस की फ्रीक्वेंसी बढ़ाना शामिल है। CAQM की प्रेस रिलीज में कहा गया है कि ऑफ-पीक ट्रैवल को बढ़ावा देने के लिए अलग-अलग रेट लागू किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: दिल्ली से महाराष्ट्र तक छात्र कर रहे सुसाइड, एक्सपर्ट ने बताया कैसे लगेगी लगाम?
अभी GRAP स्टेज III के तहत जो उपाय किए जा रहे हैं, वे GRAP स्टेज II के तहत भी किए जाएंगे। नए GRAP II में, दिल्ली सरकार और NCR राज्य सरकारें गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर जिलों में सार्वजनिक ऑफिस और नगर निगमों के लिए समय में बदलाव करेंगी। राज्य सरकारें NCR के दूसरे इलाकों में सार्वजनिक ऑफिसों और नगर निगमों के लिए समय में बदलाव करने का फैसला ले सकती हैं।
दिल्ली का AQI कितना है?
इस बीच शनिवार को दिल्ली में जहरीली हवा से कोई राहत नहीं मिली। शनिवार को भी दिल्ली की वायु गुणवत्ता (AQI) 'बेहद खराब' श्रेणी में बनी रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली में सुबह नौ बजे AQI 360 दर्ज किया गया। सीपीसीबी के गाइडलाइंस के मुताबिक, AQI 0 से 50 के बीच अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बेहद खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है।
वहीं, मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। आईएमडी ने आज दिन में अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना जताई है। विभाग ने यह भी बताया कि सुबह 8:30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 100 प्रतिशत दर्ज की गई है।