logo

ट्रेंडिंग:

रिलायंस पावर के CFO गिरफ्तार, ईडी ने अब किस मामले में कर दी कार्रवाई?

प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई के बाद अनिल अंबानी के समूह वाली रिलायंस पावर लिमिटेड की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। एजेंसी कंपनी पर लगातार शिकंजा कसती जा रही है।

Reliance Power CFO arrest

प्रतीकात्मक तस्वीर।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रिलायंस पावर लिमिटेड के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) अशोक कुमार पाल को शुक्रवार रात फर्जी बैंक गारंटी और जाली चालान से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया है। यह मामला कथित तौर पर पैसों के हेरफेर से जुड़ा है। यह गिरफ्तारी भी धन शोधन निरोधक कानून के तहत की गई है। रिलायंस पावर लिमिटेड का उद्योगपति अनिल अंबानी नेतृत्व करते हैं।

 

एसेंजी के आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि रिलायंस पावर के मुख्य वित्तीय अधिकारी अशोक पाल को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत शुक्रवार को हिरासत में लिया गया। ईडी करोड़ों रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामलों में अनिल अंबानी समूह की कंपनियों की जांच कर रहा है।

 

यह भी पढ़ें: अफगान विदेश मंत्री की प्रेस वार्ता में नहीं आई एक भी महिला पत्रकार

पूरा मामला क्या है?

रिलायंस पावर एक सार्वजनिक रूप से लिस्टेड कंपनी है, जिसमें 75 प्रतिशत से ज्यादा शेयर जनता के पास हैंCFO के पद पर रहते हुए अशोक पाल ने कथित तौर पर कंपनी के पैसों के दुरुपयोग और नकली वित्तीय दस्तावेज प्रस्तुत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैयह जांच बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली टेंडर के लिए भारतीय सौर ऊर्जा निगम (SECI) को दिए 68 करोड़ रुपये से अधिक की एक फर्जी बैंक गारंटी से संबंधित है

 

कैसे की धांधली?

जांच अधिकारियों ने कहा कि अशोक पाल को बोर्ड के एक प्रस्ताव द्वारा भारतीय सौर ऊर्जा निगम बोली के लिए रिलायंस पावर की ओर से दस्तावेजों को अंतिम रूप देने, मंजूरी देने करने और लागू करने का अधिकार दिया गया थाइस पद पर रहते हुए, उन्होंने कथित तौर पर सरकारी कंपनी को धोखा देने के इरादे से एक फर्जी बैंक गारंटी प्रस्तुत करने की साजिश रची

 

यह भी पढ़ें: समय से पहले ठंड ने दी दस्तक, दिल्ली में गिरा पारा, पहाड़ों पर बर्फबारी

 

ईडी की जांच से पता चला है कि फर्जी गारंटी फर्स्टरैंड बैंक, मनीला, फिलीपींस- एक ऐसे स्थान जहां बैंक की कोई शाखा नहीं है के नाम पर जारी की गई थी

दस्तावेज तैयार करने में मदद

अधिकारियों ने कहा, 'यह गारंटी बिस्वाल ट्रेडलिंक प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से प्राप्त की गई थी, जो एक छोटी सी संस्था है जो एक आवासीय पते से संचालित होती हैइस कंरनी का ऐसी गारंटी देने का कोई विश्वसनीय रिकॉर्ड नहीं हैकंपनी के डायरेक्टर पार्थ सारथी बिस्वाल, जो पहले से ही न्यायिक हिरासत में हैं, पर कथित तौर पर जाली दस्तावेज तैयार करने में मदद करने का आरोप है'

 

ईडी ने आगे आरोप लगाया है कि अशोक पाल ने पैसों के हेर-फेर को आसान बनाने के लिए कई करोड़ रुपये के फर्जी परिवहन चालान पास किए

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap