कमला पसंद के मालिक कमल किशोर चौरसिया की बहू दीप्ति चौरसिया की मौत का मामला तूल पकड़ता चला जा रहा है। दीप्ति चौरसिया के भाई ऋषभ ने मीडिया को बताया कि उनके जीजा हरप्रीत के कई महिलाओं से अवैध संबंध थे। उन्होंने बताया कि शादी के बाद से ही दोनों के बीच संबंध अच्छे नहीं थे। उनके मुताबिक इस बात का पता उन्हे साल 2011 में उनके भांजे की डिलीवरी के वक्त लगा क्योंकि उनके जीजा उनकी बहन के साथ मारपीट करते थे।
ऋषभ ने कहा कि इसके बाद वह अपनी बहन को घर ले आए। उन्होंने कहा, 'मेरी बहन मुझसे फोन करके कहती थी कि उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। उनका पति उनके साथ मारपीट करता था। मुझे नहीं पता कि मेरी बहन ने आत्महत्या की है या कि उसकी हत्या हुई है। मैने 2-3 दिन पहले उससे बात की थी। मुझे न्याय चाहिए।'
यह भी पढ़ेंः किन मांगों को लेकर देशभर में प्रदर्शन करने जा रहे हैं किसान?
हालांकि, कमला पसंद के मालिक के फैमिली एडवोकेट राजेंद्र सिंह का कहना है कि मीडिया में जो भी बताया जा रहा है वह पूरी तरह से झूठ है। उनका कहना है कि सुसाइड नोट में इस तरह का कोई भी आरोप नहीं लगाया गया है। उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया।
गुमटी से हुई थी शुरुआत
कमला पसंद की शुरुआत कानपुर से फीलखाना मोहल्ले से एक छोटी सी गुमटी से हुई थी। बाद में 1973 में कंपनी रजिस्टर करवाई गई। हालांकि, गुटखा बनाने व बेचने का काम 1980 से शुरू हुआ।
इसके संस्थापक कमलाकांत चौरसिया और कमल किशोर चौरसिया हैं। आज कंपनी का टर्नओवर अरबों में है। धीरे-धीरे कंपनी तंबाकू, इलायची और अन्य एफएमसीजी उत्पाद भी बनाने लगी। देश में पान मसाला का कुल कारोबार लगभग ग46,882 करोड़ रुपये है जबकि कमला पसंद का इसमें हिस्सा लगभग 3 हजार करोड़ रुपये है।
क्या हुआ था
देश की मशहूर पान मसाला कंपनी कमला पसंद के मालिक कमल किशोर चौरसिया की पुत्रवधू दीप्ति चौरसिया की लाश मंगलवार को दिल्ली के वसंत बिहार स्थित उनके घर में पंखे से लटकी हुई मिली थी।
खबर के मुताबिक लाश को सबसे पहले दीप्ति के पति हरमनप्रीत ने देखा। वह उन्हें अस्पताल लेकर गए लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। खबरों के मुताबिक पुलिस को एक डायरी मिली है जिसमें दीप्ति ने अपने पति के साथ उनके विवाद का जिक्र किया है।
यह भी पढ़ेंः कर्नाटक में बदलेगा CM? 'सीक्रेट डील' का जिक्र कर शिवकुमार ने बढ़ाया कन्फ्यूजन
दीप्ति की शादी 2010 में हरप्रीत चौरसिया से हुई थी। दोनों का 14 साल का एक बेटा है। हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि हरप्रीत ने दो शादियां कर रखी हैं और उनकी एक बेटी भी है।